scorecardresearch
 

10 घंटे की बैटरी के साथ Lenovo के नए लैपटॉप भारत में हुए लॉन्च, कीमत 22,990 रुपये से शुरू

Lenevo ने भारत में अपनी IdeaPad सीरीज के दो नए क्रोमबुक्स- IdeaPad 3i और IdeaPad Flex 3i को लॉन्च कर दिया है. IdeaPad Flex 3i को 360 डिग्री कन्वर्टिबल डिजाइन वाला बनाया गया है

Advertisement
X
Lenovo IdeaPad 3
Lenovo IdeaPad 3
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Lenevo ने भारत में अपनी IdeaPad सीरीज के दो नए क्रोमबुक्स लॉन्च किए हैं
  • IdeaPad Flex 3i को 360 डिग्री कन्वर्टिबल डिजाइन वाला बनाया गया है

Lenevo ने भारत में अपनी IdeaPad सीरीज के दो नए क्रोमबुक्स- IdeaPad 3i और IdeaPad Flex 3i को लॉन्च कर दिया है. IdeaPad Flex 3i को 360 डिग्री कन्वर्टिबल डिजाइन वाला बनाया गया है. ऐसे में इसे लैपटॉप या टैबलेट के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. दोनों ही क्रोम OS पर चलते हैं. इन दोनों ही लैपटॉप्स को खासतौर पर स्टूडेंट्स के लिए बनाया गया है.

Advertisement

Lenovo IdeaPad 3i 11.6-inch Chromebook की कीमत 22,990 रुपये और IdeaPad 3i 14-inch Chromebook की कीमत 25,990 रुपये रखी गई है. वहीं, दूसरी तरफ  IdeaPad Flex 3i 11.6-inch ChromeBook की कीमत 30,990 रुपये तय की गई है. इन्हें फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. इनकी ओपन सेल 3 अक्टूबर से शुरू होगी.

IdeaPad 3i Chromebook का 11-इंच वेरिएंट केवल ऑनिक्स ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. वहीं, 14-इंच वेरिएंट को ग्राहक प्लेटिनम ग्रे कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.  IdeaPad Flex 3i क्रोमबुक आर्कटिक ग्रे कलर ऑप्शन में आएगा.  

Lenovo IdeaPad 3i 11-6-inch, 14-inch Chromebooks के स्पेसिफिकेशन्स

Lenovo IdeaPad 3i के दोनों वेरिएंट्स के फीचर्स लगभग एक जैसे हैं. इनमें केवल डिस्प्ले का अंतर है. 16-इंच वेरिएंट में 11.6-इंच HD (1,366x768 पिक्सल) एंटी-ग्लेयर TN डिस्प्ले दिया गया है. वहीं, 14-इंच वेरिएंट में 14-इंच फुल-HD (1,920x1,080 पिक्सल) एंटी ग्लेयर TN डिस्प्ले दिया गया है.

Advertisement

बाकी Lenovo IdeaPad 3i में Chrome OS, इंटीग्रेटेड Intel UHD 600 ग्राफिक्स के साथ Intel Celeron N4020 प्रोसेसर, दो 2W स्टीरियो स्पीकर्स और 10 घंटे तक की बैटरी मिलेगी.

Lenovo IdeaPad Flex 3i 11.6-inch Chromebook के स्पेसिफिकेशन्स

ये लैपटॉप भी Chrome OS पर चलता है और इसमें  11.6-इंच HD (1,366x768 पिक्सल) एंटी ग्लेयर IPS टच डिस्प्ले दिया गया है. इसमें Intel Celeron N4500 प्रोसेसर मौजूद है. इसमें 2W स्टीरियो स्पीकर्स और गूगल सिक्योरिटी Chip H1 दिया गया है. इसमें गूगल असिस्टेंट का भी सपोर्ट दिया गया है. इसमें भी यूजर्स को 10 घंटे तक की बैटरी मिलेगी.

 

Advertisement
Advertisement