scorecardresearch
 

22GB रैम, 640GB मेमोरी, 44MP सेल्फी कैमरे के साथ आ सकता है ये स्मार्टफोन, टीजर जारी

Lenovo Legion Y90 Leak: चीनी स्मार्टफोन मेकर Lenovo का नया गेमिंग स्मार्टफोन जल्द आएगा. इसका टीजर जारी हो चुका है. इसमें 22GB रैम दिया जा सकता है.

Advertisement
X
Lenovo Legion Y90
Lenovo Legion Y90
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Lenovo Legion Y90 में दिया जा सकता है 22GB रैम
  • Lenovo इस सीरीज के तहत गेमिंग स्मार्टफोन लाता है.

इन दिनों स्मार्टफोन में कुछ खास इनोवेशन हो या न हो, लेकिन रैम काफी तेजी से बढ़ रहा है. कुछ समय कैमरों की संख्या तेजी से बढ़ रही थी. पांच कैमरे वाले स्मार्टफोन्स आने लगे थे, लेकिन अब इस पर थोड़ी रोक लगती हुई दिख रही है.

Advertisement

बहरहाल, चीनी स्मार्टफोन मेकर Lenovo एक 22GB रैम वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है. कंपनी ने अपने अपकमिंग गेमिंग स्मार्टफोन Lenovo Legion Y90 का टीजर जारी कर दिया है. 

हालांकि कंपनी ने ये नहीं बताया है कि इस स्मार्टफोन का पूरा डिजाइन कैसा होगा और इसमें क्या खास होगा. लकिन भला हो टिप्स्टर्स का जो आए दिन स्मार्टफोन्स की जानकारियां लॉन्च होने से पहले ही लीक कर देते हैं. यहां भी कुछ ऐसा ही हुआ है. 

Lenovo Legion Y90 में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया जाएगा. इसके अलावा लीक्ड जानकारी के मुताबिक इस फोन में 22GB रैम के साथ 640GB की स्टोरेज दी जाएगी. 

Lenovo Legion Y90 में 6.92 इंच की Samsung AMOLED E4 डिसप्ले दी जा सकती है. इसके साथ 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलेगा. बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन का टच सैंपलिंग रेट 720Hz तक हो सकता है. 

Advertisement

Legion Y90 में 5,600mAh की बैटरी दी जा सकती है और इसके साथ 68W फास्ट चार्ज सपोर्ट भी मिलने की उम्मीद है. कैमरा डिपार्टमेंट की बात करे तो टिप्सटर के मुताबिक इसमें 64 मेगापिक्सल का OminiVision प्राइमरी लेंस दिया जाएगा. 

इसके अलावा 16 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा दिया जाएगा. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन  44 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. गेमिंग के लिए इस फोन में कई खास फीचर्स दिए जाएंगे. 

रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन में डुअल X Axis मोटर्स दिए गए हैं. कूलिंग के लिए इसमे फ्रॉस्ट ब्लेड 3.0 सिस्टम लगाया गया है. गेमिंग के लिए इसमें छह डेडिकेटेड बटन भी दिए जाएंगे. 

 

Advertisement
Advertisement