scorecardresearch
 

Lenskart लाया स्पीकर वाला चश्मा, कॉलिंग और गाने, ये है कीमत और फीचर्स

Lenskart ने भारत में Meta Glasses जैसा प्रोडक्ट लॉन्च किया. इसका नाम Phonic है और यह एक Audio Eyewear है. Lenskart Phonic एक सस्ता प्रोडक्ट है. इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है. इसकी मदद से यूजर्स आसानी से कॉल रिसीव कर सकते हैं, म्यूजिक सुन सकते हैं और डिजिटल वर्ल्ड से इंटरैक्ट हो सकते हैं. आइए इसकी कीमत जानते हैं.

Advertisement
X
Lenskart Phonic भारत में लॉन्च.
Lenskart Phonic भारत में लॉन्च.

Lenskart ने भारत में Meta Glasses जैसा प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया. इसका नाम Phonic है और यह एक Audio Eyewear है. Lenskart ने इन ग्लासेस को मल्टी टास्किंग काम के लिए तैयार किया है और कंपनी का दावा है कि वर्ल्ड क्लास टेक्नोलॉजी को किफायती कीमत में पहुंचाने का काम किया. 

Advertisement

Lenskart Phonic प्रीमियम ऑडियो फीचर्स के साथ आता है. इसकी मदद से यूजर्स आसानी से कॉल रिसीव कर सकते हैं, म्यूजिक सुन सकते हैं और डिजिटल वर्ल्ड से इनट्रैक्ट हो सकते हैं.

डिजिटल फीचर्स देने के साथ इसमें स्टाइल का भी ध्यान रखा है. यह Phonic, Voice Assistance सपोर्ट के साथ आता और Android-iOS के साथ कनेक्टिविटी भी मिलती है. 

यह भी पढ़ें: WhatsApp यूजर्स पर साइबर अटैक, Meta ने किया कंफर्म और कई लोगों के अकाउंट हुए हैक  

Zoom वीडियो कॉल भी कर सकते हैं

Lenskart Phonic की मदद से Zoom Call कर सकते है. यहां वॉयस कमांड का भी ऑप्शन मिलता है, जिसकी मदद से आप अपने स्केड्यूल भी चेक कर सकते हैं. Phonic में ब्लूटूथ है, जिसकी मदद से ऑडियो सपोर्ट मिलता है. इसमें यूजर्स को हैंड्स फ्री कनेक्टिविटी मिलती है.

Advertisement

भारतीय बाजार में गेम चेंजर साबित हो सकता है 

Lenskart Phonic के अंदर यूजर्स को कई अच्छे कनेक्टिविटी ऑप्शन देखने को मिलते हैं. इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वॉयस असिस्टेंस मिलता है. डिजाइन को लेकर कंपनी का दावा है कि यह बहुत अट्रैक्टिव लगता है. 

Lenskart Phonic का बैटरी बैकअप 

Lenskart Phonic के बैटरी बैकअप की बात करें तो 7 घंटे का प्ले टाइम मिलेगा. इस पर कॉल्स, म्यूजिक और वॉयस असिस्टेंस का एक्सेस कर सकते हैं. इसको ऑफिस, ड्राइविंग और रनिंग के दौरान भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: इन iPhones पर काम नहीं करेगा WhatsApp, कंपनी ने लिया बड़ा फैसला

Lenskart Phonic की कीमत 

Lenskart Phonic की भारतीय बाजार में कीमत 4,000 है, जो Meta Glasses की तुलना में बहुत कम है. यह अब ऑनलाइन और भारत में चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स पर मौजूद है. यह bold Navigator या कहें कि Edgy Hustlr डिजाइन में आता है.  यह साइनी ब्लू और मैटे ब्लैक में आता है, आप चाहें तो कस्टमाइज भी करा सकते हैं. 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement