CES 2024 यानी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो में कमाल के गैजेट्स पेश किए जा रहे हैं. इस शो में LG ने नया टीवी लॉन्च किया है, जो अपने आप में अनोखा है. वैसे तो कंपनी हर साल CES में टीवी लॉन्च करती है, लेकिन इस बार कुछ खास है. ये आपका ट्रेडिशनल टीवी नहीं है, बल्कि ब्रांड ने ट्रांसपैरेंट टीवी LG Signature OLED T लॉन्च किया है.
सैमसंग ने भी अपना ट्रांसपैरेंट डिस्प्ले इंट्रोड्यूस किया है. LG ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो 2024 में अपनी M और G सीरीज को अपडेट करने के साथ पहला वायरलेस ट्रांसपैरेंट OLED टीवी दिखाया है. ये टीवी 4K रेज्योलूशन और LG के वायरलेस ऑडियो-वीडियो टेक्नोलॉजी के साथ आता है.
इस यूनिट में एक कॉन्ट्रास्ट स्क्रीन दी गई है, जो एक बॉक्स में रोल हो जाती है. आप इसे सिर्फ एक बटन से बाहर या अंदर कर सकते हैं. ये OLED TV कंपनी के लेटेस्ट Alpha 11 AI प्रोसेसर के साथ आती है, जो पिछली जनरेशन के मुकाबले 4 गुना ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस ऑफर करता है.
ये भी पढ़ें- आपको आई कॉल कहीं AI वाला ट्रैप तो नहीं? रहें सावधान, ऐसे करें पहचान
कंपनी की मानें तो इस एक्स्ट्रा पावर से 70 परसेंट बेहतर ग्राफिक्स परफॉर्मेंस मिलती है. वहीं प्रोसेसिंग स्पीड 30 परसेंट बेहतर होती है. OLED T मॉडल कंपनी के जीरो कनेक्ट बॉक्स के साथ आता है, जो पिछले साल M3 OLED के साथ इंट्रोड्यूस हुआ था. ये बॉक्स वीडियो और ऑडियो को वायरलेस तरीके से टीवी पर भेज पाता है.
आप अपने सभी स्ट्रीमिंग डिवाइसेस और गेम कंसोल को इस बॉक्स से कनेक्ट करके टीवी पर देख सकते हैं. OLED T मॉडल में नीचे की तरफ स्पीकर दिए गए हैं. इसके साथ टीवी में बैकलाइट्स मिलती हैं. कंपनी का कहना है कि ये टीवी कई ऑप्शन में आएगा. ये टीवी किसी फिश टैंक जैसा दिखता है.
ये भी पढ़ें- अब तक सबसे कम कीमत पर मिलेगा iPhone 15 और MacBook, शुरू होगी Apple Days Sale
CES 2024 में सैमसंग ने भी ट्रांसपैरेंट डिस्प्ले दिखाया है, लेकिन वो Micro LED वर्जन है. हालांकि, सैमसंग का ये टीवी लॉन्च होगा या नहीं, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. LG ने भी अपने टीवी की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन उन्होंने ये जरूर कहा है कि वे OLED TV को साल 2024 में बेचने की प्लानिंग कर रहे हैं.