scorecardresearch
 

...तो फ्यूचर में ऐसे होंगे मोबाइल फोन? खींचकर बड़ी हो जाएगी स्क्रीन, LG ने दिखाई टेक्नोलॉजी

LG Stretchable Display: स्मार्टफोन में अगला बदलाव डिस्प्ले के मामले में होगा, जिसकी शुरुआत हो चुकी है. फोल्डेबल और फ्लिप स्मार्टफोन के बाद फ्यूचर फोन कैसा होगा? इसका अंदाजा आप एलजी के लेटेस्ट डिस्प्ले से लगा सकते हैं, जिसे कंपनी ने पेश किया है. यह डिस्प्ले फ्लेक्सिबल है और खींच कर इसे बढ़ाया जा सकता है.

Advertisement
X
LG Stretchable डिस्प्ले जो बदल सकता है स्मार्टफोन का फ्यूचर
LG Stretchable डिस्प्ले जो बदल सकता है स्मार्टफोन का फ्यूचर

फ्यूचर स्मार्टफोन कैसा होगा? वैसे इसका सटीक जवाब तो उसके पास ही होगा, जिसने भविष्य देखा होगा. मगर आप चाहें तो आज की टेक्नोलॉजी से आने वाली टेक्नोलॉजी का अंदाजा जरूर लगा सकते हैं. पिछले कुछ साल में जिस तरह से रोलेबल और फोल्डेबल डिवाइसेस का चलन बढ़ा है.

Advertisement

निश्चित तौर पर आने वाले वक्त में स्मार्टफोन पर इनका असर पड़ेगा. फोल्डेबल और फ्लिप स्मार्टफोन की बात करें तो सैमसंग किसी भी दूसरे ब्रांड से ज्यादा इस सेक्टर में काम कर रहा है.

LG ने दिया स्ट्रेचेबल डिस्प्ले

कंपनी लगातार नए फोल्डेबल और फ्लिप फोन लॉन्च कर रही है. वहीं दूसरे ब्रांड्स भी फोल्ड और फ्लिप फोन्स पेश कर रहे हैं, लेकिन किसी का भी मार्केट इम्पैक्ट सैमसंग जैसा नहीं है. अब LG ने एक ऐसा डिस्प्ले दिखाया है, जो इस सेगमेंट को नया मोड दे सकता है. 

कंपनी ने दुनिया का पहला हाई-रेज्यूलोशन वाला स्ट्रेचेबल डिस्प्ले पेश किया है, जिसे आप फोल्डे और ट्विस्ट दोनों कर सकते हैं. यहां तक की इसे खींचकर बढ़ाया भी जा सकता है. कंपनी की मानें तो 12-inch के इस डिस्प्ले को खींच कर 14-inch का किया जा सकता है. इसमें डिस्प्ले खराब नहीं होगा.

Advertisement
LG

...तो फ्यूचर में ऐसा होगा फोन

LG के इस डिस्प्ले को तैयार करने में रिसाइलेंट फिल्म का इस्तेमाल किया गया है. जब इस टेक्नोलॉजी को पूरी तरह से तैयार कर लिया जाएगा, तो स्मार्टफोन और दूसरे डिस्प्ले प्रोडक्ट्स को एक नई डायरेक्शन में ले जाएगा.

कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि यह डिस्प्ले माइक्रो-LED लाइट का इस्तेमाल करता है. इसमें कंपनी ने लीनियर वायर्ड सिस्टम की जगह S-फॉर्म वाले स्प्रिंग वायर्ड सिस्टम का इस्तेमाल किया है. 

कपड़ों में भी लगा होगा डिस्प्ले?

ब्रांड की मानें तो इसका इस्तेमाल स्किन वियर, क्लॉदिंग, फर्निचर, ऑटोमोबाइल और एयरक्राफ्ट में किया जा सकेगा. कंपनी का कहना है कि लाइटवेट डिजाइन की वजह से इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल पोर्टेबल डिवाइस तैयार करने में होगा. इसकी मदद से डिवाइसेस का वजन कम रखने में मदद मिलेगी.

LG ने साफ किया है कि साउथ कोरिया में वो कई ऑर्गेनाइजेशन के साथ मिलकर इस प्रोडक्ट पर काम कर रहे हैं. हालांकि, अभी सिर्फ इस टेक्नोलॉजी को शोकेस किया गया है. किसी कमर्शियल डिवाइस में अभी तक इसका इस्तेमाल नहीं हुआ है. उम्मीद है कि इस पर काम करने वाला स्मार्टफोन या कोई दूसरा प्रोडक्ट हमें जल्द ही देखने को मिलेगा.

Advertisement
Advertisement