scorecardresearch
 

कितनी बूढ़ी है आपकी स्किन? ये खास डिवाइस खोलेगा सभी राज, CES में हुआ पेश

L'Oreal Cell BioPoint एक बेहद खास डिवाइस है, जिसे कंपनी ने इस साल हुए CES में दिखाया है. इस डिवाइस की मदद से आपको अपनी स्किन की उम्र, उसकी जरूरत और खासियतों के बारे में पता चलेगा. यानी आपकी स्किन की उम्र कितनी है, आपको किन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए और आपकी स्किन की खूबियां क्या हैं. ये सब आपको L'Oreal का नया डिवाइस बताएगा.

Advertisement
X
L'Oreal Cell BioPrint
L'Oreal Cell BioPrint

CES 2025 में इस बार हमें कई बेहतरीन गैजेट्स देखने को मिले हैं. रोबोट्स से लेकर AI गैजेट्स तक इस बार के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में कंपनियों ने अपने बेहतरीन इनोवेशन को पेश किया है. सिर्फ टेक्नोलॉजी कंपनियां ही नहीं बल्कि दूसरे सेक्टर की कंपनियों ने भी टेक्नोलॉजी के जरिए लोगों की मदद करने वाले खास गैजेट्स को पेश किया है. 

Advertisement

ऐसा ही एक डिवाइस L'Oreal ने अनवील किया है, जिसका नाम Cell BioPrint है. ये डिवाइस किसी भी शख्स की स्किन की उम्र, उसकी जरूरत और उसकी खासियतों के बारे में बताया है. आप इसे स्किन का पर्सनल एडवाइजर भी कह सकते हैं. इसके काम करने का तरीका बहुत ही खास है. 

बेहद खास है ये डिवाइस

इस डिवाइस को L'Oreal ने कोरियन स्टार्टअप NanoEnTek के साथ मिलकर तैयार किया है. ये डिवाइस यूजर्स को पर्सनलाइज्ड असिस्मेंट उनकी स्किन की बायोलॉजिकल उम्र, प्रोडक्ट्स के इंग्रेडिएंट्स और कॉस्मेटिक दिक्कतों के हिसाब से देता है. आसान भाषा में कहें, तो आपको एक टेस्ट करना होगा. 

यह भी पढ़ें: Lava ProWatch V1 भारत में लॉन्च, AMOLED डिस्प्ले के साथ मिलता है GPS, इतनी है कीमत

उस टेस्ट के आधार पर ये डिवाइस बताएगा कि आपकी त्वचा की बायोलॉजिकल उम्र क्या है. इसके अलावा आप जिन प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल कर रहे हैं क्या वो अपनी स्किन के लिए जरूरी हैं. साथ ही आपकी स्किन को किन चीजों की जरूरत है ये भी पता चल जाएगा. कुल मिलाकर आप इस डिवाइस को अपना पर्सनल स्किन एडवाइजर मान सकते हैं. 

Advertisement

कैसे करता है काम?

Cell BioPrint आपकी स्किन का टेस्ट कुछ ही स्टेप्स में कर सकता है. सबसे पहले आपको अपने गालों के कुछ सेल्स चाहिए होंगे, जिसके लिए आपको स्किन पर गोंद का इस्तेमाल कर उसे कलेक्ट करना होगा. फिर इसे एक सॉल्यूशन में प्लेस करना होगा. इस सॉल्यूशन को Cell BioPrint डिवाइस में लोड करना होगा और मशीन इसे प्रॉसेस करेगी. 

यह भी पढ़ें: POCO X7 Pro और X7 5G लॉन्च, 6550mAh बैटरी के साथ मिलेगा 20MP का फ्रंट कैमरा, इतनी है कीमत

डिवाइस आपके चेहरे की फोटो लेगा और आपको कुछ सवालों के जवाब देने होंगे. जिसके बाद आपको फाइनल रिपोर्ट मिलेगी. ये डिवाइस बाजार में कब तक लॉन्च होगा इसकी जानकारी नहीं है. वहीं कंपनी ने डेटा कलेक्शन पर भी कोई जानकारी नहीं दी है.

L'Oreal लंबे समय से बायोमेडिकल टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है, जिससे ब्यूटी प्रोडक्ट्स को बेचने में कंपनी को मदद मिलती है. पेरिस में हुए Vivatech कॉन्फ्रेंस में L'Oreal ने AI असिस्टेड ब्यूटी ऐप, एक इंफ्रारेड हेयर ड्रायर और एक 3D स्किन प्रिंटर पेश किया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement