scorecardresearch
 

macOS Big Sur का अपडेट आ गया है, ऐसे करें अपना मैक अपडेट

macOS Big Sur Update: Apple का नया मैक अपडेट आ चुका है. आप इसे दो तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं. अपडेट 12GB का है और इसमें कई बदलाव किए गए है.

Advertisement
X
macOS Big Sur update
macOS Big Sur update
स्टोरी हाइलाइट्स
  • macOS Big Sur का कमर्शियल अपडेट जारी कर दिया गया है, आप इसे इंस्टॉल कर सकते हैं.
  • अगर आप बीटा वर्जन यूज करते हैं तो इसे अपडेट करने के लिए Unenroll करना होगा

Apple ने macOS Big Sur का फाइनल अपडेट जारी कर दिया है. पिछले कुछ महीनों से ये बीटा वर्जन में था, लेकिन अब इसे आप अपने मैक में फाइनल वर्जन के तौर पर डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement

macOS Big Sur के साथ ही macOS X का अंत हो चुका है, यानी ये macOS 11 वर्जन है. नए अपडेट के साथ आपके मैक में कई फ़ीचर और विज़ुअल लेवल पर बदलाव होंगे.

मेन्यू बार को नया लुक दिया गया है और साथ ही विजेट्स भी नए हैं. फ़ुल हाइट साइडबार्स, रीडिजाइन्ड डॉक, नया कंट्रोल सेंटर और नया अपडेटेड ऐप आइकॉन मिलेंगे.

macOS Big Sur अपडेट होते ही सफ़ारी वेब ब्राउज़र में भी कई फ़ीचर्स जुड़ जाएँगे. इनमें प्राइवेसी का ख़ास ध्यान रखा गया है और प्राइवेसी रिपोर्ट का भी फ़ीचर जुड़ेगा. आप देख पाएँगे की कौन सी वेबसाइट आपका क्या डेटा ऐक्सेस कर रही है.

macOS Big Sur को ऐसे करें अपने मैक में डाउनलोड

मैक में सिस्टम प्रेफ़्रेंस में जा कर सॉफ़्टवेयर अपडेट पर टैप कर सकते हैं. यहाँ आपको नया अपडेट दिेखेगा जिसे डाउनलोड कर सकते हैं. दूसरा तरीक़ा ऐप स्टोर के ज़रिए है.

Advertisement

ऐप स्टोर में जा कर macOS Big Sur टाइप कर सकते हैं. यहाँ से भी आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं. ये अपडेट 12GB का है और इसे इंस्टॉल करने में कुछ घंटे लगते सकते हैं.

अगर आप अपने मैक में macOS Big Sur का बीटा यूज कर रहे हैं तो पब्लिक अपडेट के लिए आपको पहले अन एनरॉल करना होगा. इसके लिए सिस्टम प्रेफेंस में जाना है और यहाँ सॉफ़्टवेयर अपडेट आइकॉन सेलेक्ट करें.

देखें: आजतक LIVE TV

अब यहाँ Details बटन पर क्लिक करें यहाँ आपको ये लिखा दिखेगा कि ये मैक ऐपल बीटा सॉफ़्टवेयर प्रोग्राम के लिए एनरोल किया हुआ है. अब यहाँ आप Restore Default पर क्लिक करेंगे. ऐसे करके आप macOS Big Sur का कमर्शियल वर्जन डाउनलोड कर पाएंगे.

इन कंप्यूटर्स और लैपटॉप्स में मिलेगा macOS Big Sur का अपडेट

MacBook (2015 और इसके बाद के मॉडल), MacBook Air (2013 और इसके बाद के मॉडल), MacBook Pro ( 2013 के आखिर और इसके बाद के मॉडल), Mac mini (2014 और इसके बाद के मॉडल), iMac (2014 और बाद के मॉडल), iMac Pro (2017 और इसके बाद के मॉडल) और Mac Pro (2013 और इसके बाद के मॉडल).

 

Advertisement
Advertisement