scorecardresearch
 

आज Google का बड़ा इवेंट, लॉन्च होंगे न्यू Pixel 9 सीरीज के फोन्स, स्मार्टवॉच और बहुत कुछ

Made by Google event 2024 का आज आयोजन होने जा रहा है. यह कंपनी का एक बड़ा इवेंट है, जिसमें कंपनी Google Pixel 9 सीरीज को लॉन्च कर सकती है, जिसमें Pixel 9 Pro Fold का भी नाम शामिल होगा. इसके अलावा कंपनी Pixel Buds और Pixel Smart watch को भी लॉन्च करेगी. ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले इन डिवाइस के बारे में आपको बता देते हैं. आइए इनके बारे में एक-एक करके जानते हैं.

Advertisement
X
Google Pixel 9 Series
Google Pixel 9 Series

Google आज देर रात को अपना एनुअल हार्डवेयर इवेंट का आयोजन करने जा रहा है, जिसका नाम Made By Google है. यह इवेंट कंपनी के हेडक्वाटर्स में होगा, जो कैलिफोर्निया स्थित माउंटेन व्यू में मौजूद है. Google अपने इस इवेंट में न्यू Pixel 9 सीरीज के फोन्स,स्मार्टवॉच और कई प्रोडक्ट को लॉन्च कर सकता है.

Advertisement

भारतीय समयनुसार इस इवेंट का आयोजन आज रात 10:30 पर शुरू होगा. इसकी लाइव स्ट्रीमिंग You Tube  समेत Google कई दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी करेगा. भारत में यह डिवाइस कल लॉन्च होंगे. इन डिवाइस को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में कई डिटेल्स सामने आ चुकी हैं. Google हर साल दो हैंडसेट को लॉन्च करती है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल कंपनी चार हैंडसेट को लॉन्च कर सकता है. 

Google Pixel 9 Series

  • Google Pixel 9
  • Google Pixel 9 Pro
  • Google Pixel 9 Pro XL
  • Google Pixel 9 Pro Fold

Google Pixel 9 सबसे कॉम्पैक्ट और अफोर्डेबल डिवाइस होगा, जो 6.3-inch स्क्रीन के साथ आ सकता है. इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप बैक पैनल पर मिलेगा. इसके अलावा Pixel 9 Pro में भी 6.3-inch का डिस्प्ले दिया जा सकता है. इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैरमा सेटअप मिलेगा. 

Advertisement

वहीं Pixel 9 Pro XL में बड़ी डिस्प्ले मिलेगी, जो 6.8-inch की है. यह अब तक का सबसे बड़ा नॉन फोल्डिंग स्मार्टफोन है. इसमें बड़ा बैटरी बैकअप भी मिलेगा, जिसके कई फीचर्स Pixel 9 Pro जैसे होंगे. 

Pixel 9 Pro Fold भी होगा लॉन्च 

Pixel 9 Pro Fold  भी लॉन्च हो सकता है. यह कंपनी का लेटेस्ट और एक एडवांस फोल्डेबल फोन होगा. इसमें Pixel 9 Pro XL जैसे फीचर्स मिल सकते हैं. साथ ही इसमें 8-inch का प्राइमरी स्क्रीन और 6.3 inch का कवर डिस्प्ले दिया है. 

यह भी पढ़ें: सरकारी एजेंसी ने जारी की वॉर्निंग, Google Chrome यूजर्स पर मंडरा रहा खतरा

कैमरा सेटअप 

 Pixel 9 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP Wide Angle और 48 MP ultra-wide-angle lens मिलेगा. वहीं, Pixel 9 Pro और Pixel 9Pro XL में 48 MP टेलीफोटो एक्स्ट्रा मिलेगा. Google Store पर लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, कंपनी ने कैमरा बंप को कैप्सूल डिजाइन में फिट किया है. 

Tensor G4 प्रोसेसर का होगा इस्तेमाल 

Google Pixel 9 Series में लॉन्च होने वाले चारों डिवाइस के अंदर Tensor G4 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा. Google के  8GB Ram का इस्तेमाल किया जाएगा, जबकि अन्य डिवाइस में 16Gb Ram तक का इस्तेमाल किया जा सकता है. 

Advertisement

Pixel Buds Pro 2

Google अपनी TWS सीरीज को भी रिफ्रेश कर सकती है. इस साल  Buds Pro 2 लॉन्च हो सकते हैं, जिसमें कई मजेदार अपग्रेड्स देखने को मिलेंगे. हालांकि डिजाइन के मामले में यह पुराने वेरिएंट की तुलना में बहुत अलग नजर नहीं आएंगे. 

यह भी पढ़ें: Google Pixel 9 Pro XL की कीमत और फीचर्स लीक, मिलेगा 16GB RAM और 1TB स्टोरेज

Pixel Watch 3 भी होगी लॉन्च 

Pixel Watch 3 की डिजाइन की बात करें तो कई छोटे -मोटे अपग्रेड नजर आ सकते हैं. इस बार न्यू चिप और बैटरी लाइफ को बेहतर किया जा सकता है. आज लॉन्च होने वाली वॉच में कई हेल्थ और फिटनेस संबंधित फीचर मिल सकते हैं. कंपनी 41mm और 45mm के दो साइज प्रोवाइड कराएगी. 

Android Authority की रिपोर्ट्स के मुताबिक, Pixel 9 Series में एक नया फीचर मिल सकता है, जिसका नाम 'Add Me' होगा. इसकी मदद से यूजर्स पिक्चर लेने के बाद भी उसमें किसी दूसरे को शामिल कर सकेंगे. साथ ही Pixel Studio को भी पेश किया जा सकता है, जो AI image generation tool है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement