Apple कंपनी जल्द ही वायरलेस इयर बड्स AirPods का प्रोडक्शन भारत में शुरू करेगी. इसके बाद पूरी दुनिया में Made In India AirPods तहलका मचाएंगे. दरअसल, Foxconn की हैदराबाद फैक्टरी में जल्द ही Apple Air Pods का प्रोडक्शन शुरू किया जाएगा.
iPhone समेत Apple के कई प्रोडक्ट का प्रोडक्शन Foxconn करती है. फॉक्सकॉन पहले ही हैदराबाद प्लांट के लिए 400 मिलियन अमेरिकी डॉलर के निवेश को मंजूरी दे चुकी है. साथ ही दिसंबर 2024 तक इस प्लांट में बड़े स्तर पर प्रोडक्शन शुरू हो सकता है. इसकी जानकारी न्यूज एजेंसी PTI ने एक सोर्स के हवाले से दी है. हालांकि Apple और Foxconn ने अभी तक इस जानकारी को कंफर्म नहीं किया है.
Apple के iPhone के बाद AirPods दूसरा प्रोडक्ट होगा, जिसका प्रोडक्शन भारत में शुरू होगा. यह दूसरा मेड इन इंडिया प्रोडक्ट होगा, जो दुनियाभर के मार्केट में उपलब्ध होगा. बताते चलें कि Apple के AirPods TWS (true wireless stereo) दुनियाभर के बाजार में सेल किए जाते हैं.
ये भी पढ़ेंः iPhone 14 से कितना अलग होगा iPhone 15, जानें कीमत लेकर फीचर्स तक!
Apple के AirPods भारत समेत पूरी दुनिया में लोकप्रिय हैं. इसमें दमदार साउंड क्वालिटी समेत कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं. इसमें बेहतर नॉइस कैंसिलेशन का फीचर भी है, जो ऑडियो कॉल के दौरान आसपास होने वाले शोर-शराबे को दूर करने का काम करता है. इतना ही नहीं, कंपनी ने इसमें एक खास फीचर दिया है, जो हर एक व्यक्ति के कान के आकार के मुताबिक, आवाज को ट्यून करने का काम करता है.
ग्लोबल TWS मार्केट में Apple के Airpods का मार्केट शेयर 36 प्रतिशत रहा, जिसके बाद यह नंबर-1 कंपनी के रूप में सामने आई. इसके बाद सैमसंग का मार्केट शेयर 7.5 प्रतिशत का रहा. फिर शाओमी का 4.4 प्रतिशत मार्केट शेयर रहा और उसके बाद 4 प्रतिशत की हिस्सेदार के साथ Boat का नाम है.
ये भी पढ़ेंःApple ने दिखाया 'मैजिक', दूसरे शहर में जाकर मिला खोया बैग, ऐसे पता लगी लोकेशन
फिर OPPO का 3 प्रतिशत पर नाम है. यह जानकारी रिसर्च फर्म Canalys ने दी है, जो दिसंबर 2022 के क्वार्टर की है. बताते चलें कि शाओमी ने भी नोएडा स्थित Optiemus Electronics plant में TWS का प्रोडक्शन शुरू किया.