लग्जरी Car ज्यादातर लोगों को पसंद होती है. लग्जरी कार में कई शानदार फीचर्स भी दिए जाते हैं. लेकिन, कुछ मॉडिफिकेशन के साथ आप नॉर्मल कार को भी लग्जरी बना सकते हैं. इसके लिए आपको काफी ज्यादा पैसे भी खर्च करने की जरूरत नहीं है.
यहां पर हम आपको ऐसे ही एक डिवाइस के बारे में बता रहे हैं. हम बात कर रहे हैं Starlight Twinkle Roof Star Projector Lights की. इससे आपको नॉर्मल कार के इंटीरियर में भी लग्जरी कार जैसी फील मिलेगी.
इस डिवाइस की कीमत भी काफी ज्यादा नहीं है. इसे आप आसानी से 250 रुपये के अंदर में खरीद सकते हैं. इसे कई ई-कॉमर्स साइट्स के जरिए बेचा जा रहा है. इसके लिए आपको कार के किसी पार्ट से छेड़खानी करने की जरूरत नहीं है.
कार का इंटीरियर रूफ बन जाएगा शानदार
इसे आसानी से कार के USB पोर्ट में लगाया जा सकता है. इसके दूसरे वैरिएंट में दूसरे पोर्ट में भी लगाने का ऑप्शन दिया गया है. स्टारलाइट की मदद से आपकी कार का रूफ स्टार की तरह चमकने लगेगा. कंपनी का दावा इस स्टार प्रोजक्ट नाइट लाइट में कर्व्ड डिजाइन का फीचर भी दिया गया है.
मल्टी पैटर्न चेंज करने का भी ऑप्शन
इससे आप इंटीरियर के किसी भी डायरेक्शन में इसे एडजस्ट कर सकते हैं. इसमें मल्टी पैटर्न चेंज का भी ऑप्शन दिया गया है. इससे आप स्टार प्रोजेक्टर के रोटेशन से कई प्रोजेक्शन प्रोजेक्ट को सेट कर सकते हैं. इसका साइज भी काफी कॉन्पैक्ट है.
कीमत भी है काफी ज्यादा कम
कंपनी का दावा है इसे आसानी से पॉकेट या बैग में कैरी किया जा सकता है. इस मिनी प्लग-इन को USB पोर्ट्स के साथ लगाया जा सकता है. जैसा की ऊपर इसकी कीमत वैरिएंट्स के हिसाब से अलग-अलग है. इसे आप 225 से लेकर 2500 रुपये तक में खरीद सकते हैं.