scorecardresearch
 

12,000 फीट से गिरा iPhone फिर भी नहीं हुआ खराब, देखें वीडियो

12,000 फीट से iPhone गिरने के बाद भी काम करता रहा. लेकिन आईफोन खरीद कर ऐसे भी कोई 12,000 फीट से तो ड्रॉप नहीं ही करेगा. वैसे इस बात से कम से कम ये चीज निकल कर आई की आईफोन ड्यूरेबल होते हैं.

Advertisement
X
Photo for representation
Photo for representation
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 12000 फीट की हाइट से गिरा आईफोन, स्क्रीन टूटी
  • स्क्रीन टूटने के बावजूद काम करता है iPhone, गलती से हुआ था ड्रॉप

इन दिनों कुछ स्मार्ट ड्यूरेबल भी होते हैं, लेकिन कुछ काफी कमजोर भी होते हैं. आईफोन फैंस मानते हैं कि iPhone  सबसे मजबूत स्मार्टफोन्स में से एक है. ये नया मजबूती का टेस्ट गलती से हो गया. ये टेस्ट तब हुआ जब एक स्काइडाइवर का फोन उसकी जेब से लगभग 12,000 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया.

Advertisement


एक रिपोर्ट के मुताबिक स्काइडाइवर कोडी मैड्रो के साथ यह घटना एलॉय, एरिजोना में घटी. स्काइडाइवर के दोस्त सब कुछ रिकॉर्ड कर रहे थे. वीडियो शूट करते समय उसके दोस्त ने उनकी जेब से कुछ गिरता देखा.

iPhone के गिरने की जानकारी 31 वर्षीय स्काइडाइवर कोडी मैड्रो को नहीं थी. वो जमीन पर उतरा तो फोन उसके पास नहीं था. जिसे देखकर उसने ‘Find my iphone’ ऐप की मदद से अपने फोन को खोजा. स्काइडाइवर ने फिर अपने iPhone की क्लिप Instagram पर शेयर की. 


क्लिप में देखा जा सकता है कि फोन की स्क्रीन काफी खराब स्थिति में है. कोडी ने बताया कि जब उसके दोस्त ने देखा कि कुछ समान गिर रहा है तो वो डर गए थे. लेकिन सौभाग्यवश कोडी बिल्कुल सेफ थे. उसने अपने दोस्त को उस पल बहुत डरा और चिंतित देखा.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @kodymadro


फोन के बारे में बताते हुए कोडी ने बताया कि दो सप्ताह बाद तक iPhone काम कर रहा था. फोन की पूरी तरह से डैमेज हो गया था लेकिन फोन सही-सलामत काम कर रहा था. 12,000 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरने के बाद फोन को सही-सलामत काम करता देख सभी आश्चर्य में थे.

कोडी ने उस पल की वीडियो क्लिप इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसमें उसका फोन उनकी जेब से गिर गया था. बैकग्राउंड गाने में उसने एंजेल ट्रैक को जोड़ा है. जिसे साराह मैकलचलान ने गाया है. क्लिप के दूसरे भाग में, कोडी ने दिखाया कि स्क्रीन खराब होने के बावजूद उसका फोन काम कर रहा है. उसने एक ऐप को खोल कर दिखाया की फोन अच्छे से काम कर रहा है. फोन के किनारे बिल्कुल डैमेज नहीं दिखता है.

उसके पोस्ट पर मिक्स प्रतिक्रियाएं थी. कुछ लोगों को थोड़ा शॉक्ड लगा. जबकि कुछ लोगों को लगा कि अगर ये वीडियो क्लिप Apple को भेजी गई, तो वे उसे एक नया फोन गिफ्ट करेंगे. 
 

 

Advertisement
Advertisement