scorecardresearch
 

सोता रहा शख्स और बरसती रहीं नौकरियां, AI से दिया चकमा, नींद में पास कर लिया पूरा प्रोसेस

आपने ये कहावत जरूर सुनी होगी कि 'जो सोता वो खोता है' लेकिन एक शख्स ने इस कहावत को पलट दिया है. आपने सही सुना, एक शख्स ने सोते-सोते 1 हजार कंपनियों में नौकरी के लिए अप्लाई कर दिया और कई नौकरियों के प्रोसेस को पास तक कर लिया. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
सोता रहा शख्स और होता रहा सिलेक्शन.
सोता रहा शख्स और होता रहा सिलेक्शन.

AI को लेकर पूरी दुनिया में चर्चा है कि वह आने वाले दिनों में कई लोगों की नौकरियों को खत्म कर देगा, लेकिन एक इंसान ने यह साबित कर दिया कि AI के समय में इंसानों की कितनी ज्यादा जरूरत पड़ने वाली है. एक शख्स ने AI रिक्रूटर्स को धोखे देते हुए सिर्फ सोते-सोते 1 हजार नौकरियों के लिए अप्लाई किया और 5 जगह को सुरक्षित भी कर लिया. 

Advertisement

एक Reddit यूजर्स ने हाल ही में अपना एक्सपीरियंस शेयर किया. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने AI को बड़ी ही आसानी से चकमा दे दिया. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि शख्स पूरे समय सोता रहा और उसने जॉब प्रोसेस को सफलतापूर्वक कंप्लीट भी कर लिया.

शख्स ने AI-powered Bot बनाया और मदद ली  

Reddit यूजर्स ने बताया कि उन्होंने एक AI-powered Bot तैयार किया. इसके बाद ये AI-powered bot ऑटोमेडेट प्रोसेस को आगे बढ़ाता और जॉब के मुताबिक कैंडिडेट की इंफोर्मेशन को अपडेट करता. इस दौरान वह नौकरी की जरूरत को समझता. इसके बाद उसी के हिसाब से रेज्यूमे में बदलाव करता है और एक कवर पेज बनाता है. यह AI-powered bot रिक्रूटर्स के सवालों को एग्जामिन करता है और उनका जवाब भी दिया. 

यह भी पढ़ें: 2 स्मार्टफोन में कैसे चलाएं एक ही WhatsApp नंबर? जान लें ये ट्रिक्स

Advertisement

एक महीने में किया 1000 नौकरी में अप्लाई

Reddit यूजर्स ने बताया कि पूरे एक महीने के दौरान उसने एक महीने में करीब 1 हजार एप्लीकेशन भेजीं, जिसमें से 50 में अपनी जगह को सुरक्षित कर लिया. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि वह शख्स इस समय सिर्फ सोता रहा.

जॉब की जरूरत के मुताबिक बनाता था CV और कवर 

AI-powered bot, हर एक जॉब की जरूरत को ध्यान में रखते हुए एक दमदार कवर और CV तैयार करता है. इस दौरान वह डिस्क्रिप्शन का भी ध्यान रखता है. ऐसे में यह Reddit यूजर्स का  CV बड़ी ही आसानी से रिक्रूटर्स को अट्रैक्ट कर लेते. इसमें चाहे वह AI हो या ह्युमन रिक्रूटर्स हो. 

यह भी पढ़ें: स्लिम बॉडी, एंटी-एडिक्शन फीचर से AI तक... साल 2025 और स्मार्टफोन में दिखेंगे ये 5 बड़े बदलाव

क्या AI पर पूरी तरह से निर्भर होना सही है? 

इसके बाद एक बड़ा सवाल आता है कि क्या AI सिस्टम पर पूरी तरह से निर्भर होना सही है. इस मामले के बाद पता चलता है कि इंसान चाहे तो AI सिस्टम को चकमा दे सकता है. ऐसे में इंसानों का बीच में होना बहुत जरूरी है नहीं तो AI बड़ी गड़बड़ कर सकते हैं.  

कई जगह AI को लगाया काम पर  

दरअसल, दुनियाभर में कई कंपनियां रिक्रूटमेंट प्रोसेस के लिए AI सिस्टम का इस्तेमाल कर रही हैं. इसमें AI ही रेज्यूमे को शॉर्टलिस्ट करता है. इसके बाद वह खुद मेल या अन्य प्लेटफॉर्म के  जरिए सिलेक्शन प्रोसेस को आगे बढ़ाते हैं.  

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement