scorecardresearch
 

Apple Watch के इस फीचर से गर्लफ्रेंड पर नजर रख रहा था युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Apple Watch के जरिए गर्लफ्रेंड पर नजर रखने वाले बॉयफ्रेंड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. Apple Watch के लोकेशन फीचर के जरिए पीड़िता पर नजर रखी जा रही थी.

Advertisement
X
Photo For Representation
Photo For Representation
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Apple AirTag के जरिए भी रखी जाती थी नजर
  • अब Apple Watch के जरिए नजर रखने मामला आया सामने

पिछले कुछ समय से हमलोग कई केस देख रहे हैं जहां पर क्रिमिनल्स Apple AirTag का यूज करके टारगेट पर नजर रखते हैं. अब इसको लेकर एक नई रिपोर्ट आई है. इसमें बताया गया है कि एक व्यक्ति को Apple Watch के जरिए अपनी गर्लफ्रेंड पर नजर रखने के लिए गिरफ्तार किया गया है. 

Advertisement

कई ऑनलाइन रिपोर्ट्स में बताया गया है कि अमेरिका में एक व्यक्ति Apple Watch के जरिए अपनी गर्लफ्रेंड को ट्रैक कर रहा था. इसके लिए उसने Apple Watch को उसकी कार में लगा दिया था और ट्रैकिंग ऐप के जरिए उसे ट्रैक कर रहा था. 

विक्टिम ने बताया गया कि उनका बॉयफ्रेंड Lawrence Welch उसे कई बार जान से मारने की धमकी दे चुका था. उसने पुलिस को बताया कि Life360 ऐप के जरिए दोनों एक दूसरे की लोकेशन को मॉनिटर कर रहे थे. 

ये भी पढ़ें:- Apple Watch से बची भारतीय व्यक्ति की जान, काफी कमाल का है ये फीचर, जानें क्या है खास

जब उसने बॉयफ्रेंड से धमकी मिलने के बाद Life360 ऐप को डिएक्टिवेट कर दिया तब उसके बॉयफ्रेंड Welch ने अपनी ऐपल वॉच के जरिए उसको ट्रैक किया. इसके लिए उसने ऐपल वॉच को उसकी कार में लगा दिया था. 

Advertisement

इस बारे में उसने पुलिस को भी बयान दिया है. आपको बता दें कि Apple Watch, AirPods, iPhones जैसे ज्यादातर ऐपल डिवाइस के लोकेशन को आसानी से Find My ऐप के जरिए ट्रैक किया जा सकता है. हालांकि, ये पहला मामला बताया जा रहा है जहां पर Apple Watch का यूज नजर रखने के लिए किया गया है. 

Apple AirTag लॉन्च होने के बाद इस तरह की कई घटनाएं सामने आई हैं. जिसका यूज लोगों पर नजर रखने के लिए किया गया जा रहा है. हालांकि, कंपनी इस दिक्कत को दूर करने के लिए काम कर रही है. 

Advertisement
Advertisement