scorecardresearch
 

Apple Store में युवक को बनाया बंधक, मांगी 1492 करोड़ रुपये की Cryptocurrency, हुआ गिरफ्तार

Apple Store में घुसे एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. संदिग्ध ने स्टोर में एक युवक को बंधक बना रखा था और 20 करोड़ डॉलर की क्रिप्टोकरेंसी की मांग कर रहा था, जिसकी कीमत लगभग 1492 करोड़ रुपये होती है.

Advertisement
X
Apple Store
Apple Store
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Apple Store में घुसा संदिग्ध
  • बंदूक के दम पर युवक को बनाया बंधक
  • मांगी 200 करोड़ डॉलर की क्रिप्टोकरेंसी

नीदरलैंड के एम्सटर्डम (Amsterdam)  में घंटों की जदोजहद के बाद पुलिस ने Apple Store में घुसे एक शख्स को पकड़ लिया है, जिसने कई लोगों को बंधक बनाए रखा. मंगलवार देर रात डच पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है, जिसकी पहचान पुलिस ने अभी तक जाहिर नहीं की है.

Advertisement

पुलिस की मानें तो, संदिग्ध व्यक्ति ने बंदूक के दम पर एक युवक को कई घंटे तक बंधक बनाए रखा है, जबकि 10 से ज्यादा लोग वहां से भाग गए. पुलिस की मानें तो आरोपी ने 20 करोड़ डॉलर की क्रिप्टोकरेंसी की मांग की थी. 

मंगलवार को कई ट्विटर यूजर्स ने इस स्थिति को लाइव स्ट्रीम किया. वहीं बहुत से यूजर्स ने इस घटना की फोटोज पोस्ट की हैं. एम्सटर्डम के लोकल न्यूज पेपर Het Parool ने एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें हॉस्टेज और संदिग्ध को देखा जा सकता है. इसमें आरोपी हॉस्टेज की ओर गन पॉइंट करके खड़ा है. लोकल मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो स्टोर में मौजूद ज्यादातर लोग भाग गए थे. 

कई लोग थे फंसे

बंधक के अलावा 4 अन्य लोग थे, जो Apple Store में फंसे हुए थे. हालांकि, उनके बारे में आरोपी को जानकारी नहीं हुई. डच पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना लगभग 5 घंटे तक चली, जिसके बाद किसी तरह से बंधक व्यक्ति स्टोर के बाहर भागा, जबकि आरोपी उसका पीछा करते हुए एक कार से टकराकर घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि एक्सीडेंट के बाद संदिग्ध व्यक्ति अचेत हो गया था. 

Advertisement

रोबोट से हुआ स्कैन

इसके बाद पुलिस ने एक रोबोट भेजकर संदिग्ध की जांच की. माना जा रहा था कि आरोपी ने बम पहन रखा है, लेकिन पुलिस को जांच में ऐसा कुछ भी नहीं मिला. इस घटना के बाद पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की मानें तो संदिग्ध ने कुछ सेल्फी और फोटोज सेंड की थी, जिसमें ऐसा लग रहा था कि उसने बम चेस्ट पहन रखा था. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने 20 करोड़ डॉलर (लगभग 1492 करोड़ रुपये) की क्रिप्टोकरेंसी मांग की थी. 

Advertisement
Advertisement