scorecardresearch
 

Amazon से ऑर्डर किया Sony PS5, बॉक्स खोला तो निकला..., यूजर ने कहा- नहीं हो रही सुनवाई

Amazon Scam: ऑनलाइन शॉपिंग में लोगों के साथ कई बार धोखा हो जाता है. कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें ऑर्डर कुछ किया जाता है और डिलीवर कुछ होता है. ऐसा ही एक नया मामला सामने आया है जिसमें एक शख्स ने Amazon से PlayStation 5 ऑर्डर किया था, लेकिन उसे PS4 बॉक्स में मिला. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

Advertisement
X
Amazon से ऑर्डर किया था PS5
Amazon से ऑर्डर किया था PS5

ऑनलाइन शॉपिंग में कई बार लोगों को गलत प्रोडक्ट्स मिलते हैं और कई बार फोन के बाक्स में साबुन और पत्थर निकलते हैं. हाल में ही ऐसा एक और नया मामला सामने आया है. एक यूजर ने दावा किया है कि उन्होंने Amazon से Sony PlayStation 5 ऑर्डर किया था, लेकिन उन्हें बॉक्स में PS4 मिला. 

Advertisement

Reddit यूजर shubhfaldu87 ने एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने पूरे मामले को बताया है. यूजर ने बताया, 'PS5 के बॉक्स में PS4 मिला! इसके लेकर कस्टमर सपोर्ट पर शिकायत भी दर्ज की, लेकिन रिटर्न फेल रहा और कोई भी पिकअप के लिए नहीं आया.'

ऐमेजॉन से खरीदा था PS5

यूजर ने बताया,'ऐसा दो बार हुआ है. क्या हम Amazon से इसकी उम्मीद करते हैं? क्या इस साल किसी और को भी इस तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ा है.' यूजर ने इस पूरे मामले की कुछ फोटोज भी शेयर की हैं. Reddit यूजर ने इस मामले में तीन फोटोज शेयर की हैं. 

यह भी पढ़ें: JioBook की कीमत हुई कम, 12 हजार रुपये में मिलेगा लैपटॉप, Amazon पर है ऑफर

एक फोटो में PS5 का बॉक्स दिख रहा है. दूसरी फोटो में उस बॉक्स में PS4 का बॉक्स दिख रहा है. यानी PS5 के बॉक्स के अंदर PS4 रखा हुआ है. यूजर ने बताया कि उन्होंने इस मामले में शिकायत भी दर्ज की, लेकिन कोई भी डिवाइस पिक-अप के लिए आया ही नहीं. 

Advertisement

यूजर ने ऐमेजॉन ऐप का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसमें रिटर्न रिक्वेस्ट को दिखाया है. स्क्रीनशॉट के मुताबिक 8 अक्टूबर को एक रिटर्न रिक्वेस्ट की गई. इसके लिए 9 अक्टूबर को पिकअप की एक कोशिश की गई, लेकिन फेल हो गई क्योंकि रिटर्न पैकेज तैयार नहीं था. 

यह भी पढ़ें: Flipkart-Amazon Sale में बंपर ऑफर, 10 हजार से कम में मिल रहे 5G फोन्स

क्या कह रहे हैं लोग?

इस पोस्ट पर बहुत से लोगों ने रिस्पॉन्ड किया है. इस पर 1400 लोगों ने अपवोट किया है और बहुत से लोगों ने कमेंट किया है. इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'सेलर ने पूरी कोशिश की है कि आपको पूरी तरह से निराश नहीं किया जाए.' 

PS5

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'चेक करिए क्या पता PS4 के बॉक्स के अंदर से PS3 निकल जाए.' एक अन्य यूजर ने मजाकिया ढंग से कमेंट किया, 'ये एक प्रीमैच्योर प्ले स्टेशन है.' इस तरह के कई मामले पहले भी आ चुके हैं, जब यूजर्स को बॉक्स में से सही प्रोडक्ट नहीं मिलता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement