Apple के प्रोडक्ट अपने दमदार फीचर्स और ड्यूरेबिलिटी को लेकर दुनियाभर में पसंद किए जाते हैं. अब Apple Watch को लेकर एक ऐसी ही हैरान कर देने वाली जानकारी सामने आई है. इंडियाटुडे ने बताया कि एक Youtuber की Apple Watch करीब डेढ़ साल बाद वापस मिली, जो समंदर में गुम हो चुकी थी.
Youtuber Jared Brick ने बताया है कि करीब दो साल पहले उन्होंने अपनी स्मार्टवॉच को समंदर किनारे स्विमिंग करते हुए गुम कर दी थी. कई कोशिशों के बाद भी वे अपनी वॉच को खोज नहीं सकें. करीब दो साल बाद अचानक उन्हें वह Apple Watch वापस मिल गई. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
करीब दो साल पहले यानी करीब साल 2022 में Youtuber अपनी फैमिली के साथ ब्रिटिश के एक आइलैंड पर घूमने गए थे, उस दौरान उनके 11 साल के बेटे का भी बर्थडे था.
इसके बाद उन्होंने स्कूबा डाइविंग का प्लान बनाया. इसके लिए उन्होंने अपने लिए और अपने बेटे के लिए Apple Watch को खरीदा. ऐसे में वह टाइम और डाइव को ट्रैक कर सकते हैं. Apple Watch को ऐसे डिजाइन किया गया है, जो 50 मीटर (करीब 164 फीट) गहराई में जाकर भी काम करती है.
यह भी पढ़ें: Apple की iPhone यूजर्स को वॉर्निंग, Pegasus जैसे स्पाईवेयर से हुआ है हमला, तुरंत करें ये काम
इस ट्रिप के आखिरी दिन Youtuber ने एक चट्टान से समंदर के पानी में छलांग लगाई. इसके बाद स्विमिंग की. इस दौरान उनकी स्मार्टवॉच कलाई से खुलकर कहीं गिर गई. फिर उन्होंने काफी कोशिश की, वे अपने स्मार्टवॉच को खोज सकें. इसके लिए उन्होंने फाइंड माय डिवाइस की भी मदद ली. कई कोशिशों के बाद भी जब वे उसे खोज नहीं सके, तो उन्हें समझ आया कि शायद अब स्मार्टवॉच कभी नहीं मिलेगी.
करीब 18 महीने के बाद यानी दिसंबर 2023 में Youtuber को एक कॉल आई, जो ब्रिटिश से उस आइलैंड के व्यक्ति की थी, जहां वह करीब डेढ़ साल पहले घूमने गए थे. कॉल करने वाले ने खुद का नाम जॉनथन बताया कि उसे Apple Watch मिली, जिसे चार्ज करने के बाद आपका नंबर मिला. इसके बाद उसने फोटो भी भेजीं.
यह भी पढ़ें: Jio ने लॉन्च किया नया डिवाइस Tag Air, Apple के मुकाबले आधे से भी कम है कीमत
इसके बाद जॉनथन ने Youtuber को उस स्मार्टवॉच को पार्सल के माध्यम से भेज दिया. 22 महीने के बाद यानी अप्रैल 2024 में Youtuber की Apple Watch उन्हें वापस मिल गई. Youtuber ने वॉच मिलने के बाद अपनी खुशी को जाहिर किया और एक वीडियो भी बनाया. उन्होंने जॉनथन और Apple को भी थैंक्यू कहा.