कार की चाबी खोजना कई बार एक चुनौती भरा काम हो जाता है. हर वक्त चाबी लेकर चलने की आदत हो तो ठीक, वर्ना कहीं भी इनके खो जाने का डर बना रहता है. ऐसे में एक ड्राइवर ने इसका तोड़ निकाला है. तोड़ भी ऐसा की कार कंपनियों ने भी शायद ना सोचा हो. एक शख्स ने अपनी Tesla को अनलॉक करने का यूनिक तरीका खोजा है.
Brandon Dalaly के पास एक टेस्ला है और उन्होंने चाबी की समस्या को दूर करने कर लिया है. दरअसल, उन्होंने अपने राइट हैंड में एक चिप इम्प्लांट किया है. इस चिप की मदद से वह अपनी कार को बहुत ही आसानी से अनलॉक कर सकते हैं.
भले ही आपको यह मामला पागलपन जैसा लगा रहा हो, लेकिन कार की चाबी की समस्या दूर करने का यह बहुत ही यूनिक तरीका है. इस तरह के तरीकों को आपने फिल्मों में देखा होगा.
क्या हो अगर आपके स्मार्टफोन की तरह ही कार को भी अनलॉक करने के लिए आप फिंगरप्रिंट लॉक या फेस अनलॉक का इस्तेमाल कर सकें? खौर ये सब तो फिलहाल कयास है और इन पर हम फिर कभी चर्चा करेंगे. अभी बात करते हैं Brandon Dalaly की.
Brandon Dalaly ने इस चिप को इम्प्लांट करने के लिए प्रोफेशनल्स की मदद ली. चिप बायोकंपैटिबल कोटिंग के साथ आती है. Dalaly ने अपने YouTube चैनल और Twitter पर इस वीडियो को शेयर किया है. उन्होंने अपने हाथ में VivoKey Apex चिप इम्प्लांट की है.
इसके लिए उन्होंने 400 डॉलर खर्च किए हैं. VivoKey Apex चिप उसी टेक्नोलॉजी पर काम करता है, जिस पर Apple Pay बेस्ड है. यह पूरी तरह के कॉन्टैक्ट लेस है. कार से पहले Dalaly ने अपने बाएं हाथ में भी एक चिप लगाई थी, जिससे वह अपने घर के दरवाजे को अनलॉक कर सकें.
Brandon ने इस मामले में बताया कि उन्होंने अपने दोनों हाथों में चिप इम्प्लांट करा रखी है. एक से वह अपने घर के मेन डोर को अनलॉक करते हैं, जिसकी दूसरे का इस्तेमाल कार को अनलॉक करने के लिए करते हैं.