scorecardresearch
 

ज्यादा कमाई के लालच में लगा 31 लाख रुपये का चूना, पार्ट टाइम जॉब का था ऑफर, न करें ये गलती

Online Scam का एक नया मामला सामने आया है. विक्टिम 58 साल के हैं और इंश्योरेंस कंपनी के एंप्लॉय रह चुके हैं. वे एक स्कैम के शिकार हो गए हैं, जिसमें उन्हें पार्ट टाइम जॉब का लालच दिया. एक छोटी सी गलती में करीब 31 लाख रुपये गंवा दिए. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आइए जानते हैं पूरा मामला.

Advertisement
X
लालच में लगा लाखों का चूना. (फाइल फोटो)
लालच में लगा लाखों का चूना. (फाइल फोटो)

ऑनलाइन स्कैम का एक नया मामला सामने आया है. इस बार शिकार एक 58 साल के व्यक्ति हुए हैं, जिन्होंने एक छोटी सी गलती में करीब 31 लाख रुपये गंवा दिए. हाल ही में ऑनलाइन स्कैम के ढेरों मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें स्कैमर्स भोले-भाले यूजर्स को ठगने के लिए नए-नए तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस दौरान सबसे ज्यादा कॉमन Youtube Video पर लाइक, कमेंट और सब्सक्राइब करने का है. 

Advertisement

दरअसल, विक्टिम 58 साल के हैं और इंस्योरेंस कंपनी के एंप्लॉय रह चुके हैं. वे एक स्कैम के शिकार हो गए हैं, जिसमें उन्हें पार्ट टाइम जॉब का लालच दिया. इसमें विक्टिम को Youtube Video लाइक करने का काम बताया था.

ये भी पढ़ेंः जॉब के चक्कर में लगा 8 लाख रुपये का चूना, भूलकर भी न करें ये गलती

लुट गई जिंदगी भर की कमाई 

पीड़ित व्यक्ति को रिटायरमेंट के बाद पेंशन और ग्रेचुटी मिली थी, इस रकम को वह कहीं इनवेस्ट करना चाहते थे. लेकिन उन्हें बिलकुल भी अंदाजा नहीं था, कि उनकी जिंदगी भर की कमाई एक ऑनलाइन फ्रॉड में लुट जाएगी. 

Telegram मैसेज से शुरू हुआ स्कैम 

इस स्कैम की शुरुआत एक Telegram मैसेज से हुई, जिसमें पार्ट टाइम जॉब का लालच दिया. सेंडर्स ने विक्टिम को एक्स्ट्रा इनकम के लिए पार्ट टाइम जॉब का लालच दिया. सेंडर्स के साथ चैटिंग के बाद पीड़ित काम करने को तैयार हो गए. 

Advertisement

 

आपके साथ भी हो सकता है OTP Scam, जान लें ये बातें

Youtube वीडियो लाइक के बदले रुपये 

सेंडर्स ने पीड़ित को बताया है कि पार्ट टाइम जॉब के दौरान कुछ वीडियो शेयर किए जाएंगे, जिनपर कुछ रुपये देने का लालच दिया. अन्य स्कैम की तरह विक्टिम ने काम किया और शुरुआत में उसे कुछ रिटर्न भी मिला. इसमें लाइक के स्क्रीनशॉट्स एक टेलीग्राम नंबर पर शेयर करने पड़ते थे. ये भी पढ़ेंः 

कुछ दिन बाद दिया बड़ा लालच 

कुछ दिन बाद स्कैमर्स ने विक्टिम को ज्यादा कमाई करने का प्लान 'Value Added Task' बताता. इस दौरान विक्टिम की बातचीत ग्रुप एडमिन के साथ हुई, जिसने विक्टिम का भरोसा जीत लिया. साथ ही विक्टिम को यकीन हो गया कि यह काम सही है.

crypto wallet डाउनलोड करने को कहा

पुलिस कंप्लेंट के मुताबिक, विक्टिम से crypto wallet ओपेन करने को कहा. इसके लिए USDT को खरीदना था, जिसे Tether नाम से भी जानते हैं. USDT एक क्रिप्टोकरेंसी कॉइन है, जिसकी कीमत एक अमेरिकी डॉलर के बराबर की है. 

वॉलेट से ट्रांसफर नहीं हुई रकम 

स्कैमर्स के बताए गए प्रोसेस पर विक्टिम काम करता रहा और कई टास्क पूरे कर लिए. इसके बाद वॉलेट में रकम भी नजर आने लगी. लेकिन जब उसने इस रकम को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने की कोशिश की है, तो वह ऐसा नहीं कर पाए. 

Advertisement

और ज्यादा इनवेस्ट करने को कहा 

इसके बाद उन्होंने इसके बारे में इंक्वायरी की, तो उन्हें बताया कि और ज्यादा रुपये इनवेस्ट करने होंगे, उसके बाद रकम ट्रांसफर कर पाएंगे. कुछ दिन बाद अचानक वॉलेट गायब हो गया, जो विक्टिम ने क्रिएट किया था. टेलीग्राम एडमिन से भी कॉन्टैक्ट नहीं कर पाए. 

पुलिस ने दर्ज की FIR 

इसके बाद विक्टिम ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, और बताया कि वह कैसे के ऑनलाइन स्कैम का शिकार हो गए हैं. FIR दर्ज हो चुकी है. इसके बाद पुलिस ने 9 बैंक अकाउंट को फ्रीज कर दिया है, जिनमें करीब 20 लाख रुपये मौजूद है. 

 

Advertisement
Advertisement