OLA ने हाल ही अपना इन हाउस मैप्स Ola Maps लॉन्च किया और अपनी सर्विस में उसका इस्तेमाल भी करना शुरू कर दिया है. अब इस मैप्स को लेकर एक नई जंग शुरू हो चुकी है. दरअसल, MapMyIndia की पेरेंट कंपनी CE Info System ने Ola Electric को नोटिस भेजा है और उस पर डेटा चोरी के गंभीर आरोप लगाए हैं.
CE Info System ने आरोप लगाए हैं कि Ola ने उसके डेटा को कॉपी किया है और लाइसेंस नियमों का भी उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. उसने कहा कि उसने MapMyIndia का डेटा सेव किया है.
फोर्ब्स इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, CE Info System ने लीगल नोटिस भेजा है और दावा किया है कि ओला ने 2021 एग्रीमेंट की शर्तों का उल्लंघन किया है और उसके बिजनेस को नुकसान पहुंचाया है. रिपोर्ट में कहा कि एग्रीमेंट के तहत रिवर्स इंजीनियरिंग और कोई छेड़छाड़ करने से मना किया था.
OLA के फाउंडर और CEO भाविश अग्रवाल, जब IPO के प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए, तो उनसे इस नोटिस के बारे में सवाल किया. इसके संबंध में उन्होंने कहा कि यह इस सवाल के जवाब के लिए ये सही जगह नहीं है. IPO की चर्चा के बीच में इसको जगह नहीं देनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: कौन सा फ्लाईओवर लेना है, Google Maps बताएगा इस सवाल का जवाब!
Ola Maps के डेवलपमेंट के ऐलान के बाद CEO भाविश अग्रवाल ऐलान कर चुके हैं कि अब उनका प्लेटफॉर्म Google Maps से OLA Maps की तरफ शिफ्ट होगा. Google Maps का इस्तेमाल करने के लिए Ola करीब 100 करोड़ रुपये देता था, Ola Maps के बाद इस रकम की बचत होगी.
यह भी पढ़ें: गूगल मैप गॉन... OLA Maps ऑन! भाविश अग्रवाल ने लॉन्च किया खुद का इन-हाउस नेविगेशन मैप
OLA ने खुद के मैप्स का ऐलान किया, तो उसके कुछ दिन बाद Google ने भी अपने मैप्स यानी Google Maps की चार्जेस में कटौती का ऐलान किया. इसको मेंशन करते भाविश अग्रवाल ने X पर पोस्ट किया था और उसमें लिखा था डियर गूगल काफी लेट हो गए हो.