scorecardresearch
 

जकरबर्ग की सैलरी महज 75 रुपये... लेकिन सुरक्षा पर ही इतने अरब खर्च

एक रिपोर्ट के अनुसार Facebook के CEO Mark Zuckerberg की सुरक्षा में ही 23.4 मिलियन डॉलर खर्च हो गए. इनकी बेस सैलरी 1 डॉलर ही है.

Advertisement
X
Mark Zuckerberg (Photo Credit: Getty Images)
Mark Zuckerberg (Photo Credit: Getty Images)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Mark Zuckerberg कंपनी से सैलरी के तौर पर 1 डॉलर लेते हैं
  • इनकी सुरक्षा में अरबों रुपये खर्च हो गए

Facebook काफी पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. पॉपुलर होने की वजह से कंपनी की कमाई भी बहुत ज्यादा है. एक रिपोर्ट के अनुसार Facebook के CEO Mark Zuckerberg की सुरक्षा में ही 23.4 मिलियन डॉलर (लगभग 1 अरब 76 करोड़ रुपये) साल 2020 में  खर्च हो गए. 

Advertisement

ये जानकारी कंपनी के एनुअल एग्जीक्यूटिव कंपनसेशन रिपोर्ट से पता चली है. Mark Zuckerberg की फैमली सिक्योरिटी के लिए  प्री-टैक्स एनुअल अलाउंस के तौर पर कंपनी की ओर से 10 मिलियन डॉलर दिए गए. 

फाइलिंग के अनुसार फेसबुक ने मार्क जकरबर्ग की सुरक्षा पर 13.4 मिलियन डॉलर खर्च किए. इसमें उनका रेजिडेंस और ट्रैवल सिक्योरिटी दोनों खर्च शामिल हैं. 

फेसबुक के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर Sheryl Sandberg की सेफ्टी पर साल 2020 में 7.6 मिलियन डॉलर खर्च किए गए. इसके बाद Alphabet के सीईओ सुंदर पिचाई का नंबर आता है. इन पर कंपनी ने साल 2020 में 5.4 मिलियन डॉलर खर्च किए हैं. 

Protocol की रिपोर्ट के अनुसार Amazon के पूर्व CEO Jeff Bezos को सिक्योरिटी के लिए उनकी कंपनी ने 1.6 मिलियन डॉलर दिए जबकि बाकी खर्च उन्होंने खुद किया. साल 2019 में फेसबुक ने अपने फाउंडर को प्रोटेक्ट करने के लिए 20.4 मिलियन डॉलर खर्च किए थे. कंपनी ने उनके प्राइवेट जेट्स पर 2.9 मिलियन डॉलर खर्च किए. 

Advertisement

फेसबुक ने बताया कि 2019 की अपेक्षा 2020 में 3 मिलियन डॉलर अधिक इसलिए खर्च हुए क्योंकि उनके पर्सनल ट्रैवल्स बढ़ गए और 2020 US इलेक्शन की वजह से भी सिक्योरिटी ज्यादा थी. आपको बता दें कि जकरबर्ग फेसबुक से सिर्फ 1 डॉलर (लगभग 75 रुपये) की सैलरी लेते हैं. पिछले साल उन्हें कोई बोनस पेमेंट भी नहीं मिला. 

हाल ही में भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को ट्विटर का नया सीईओ बनाया गया है. रिपोर्ट के अनुसार पराग अग्रवाल की बेस सैलरी 1 मिलियन डॉलर है. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई की बेस सैलरी पराग अग्रवाल से डबल यानी 2 मिलियन डॉलर है. 

Advertisement
Advertisement