scorecardresearch
 

Twitter को टक्कर देंगे Mark Zuckerberg, लॉन्च करेंगे नया सोशल मीडिया ऐप

Meta Twitter Rival: एलॉन मस्क ने ट्विटर को खरीदकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की इंडस्ट्री में एंट्री कर ली. अब मार्क जकरबर्ग ट्विटर जैसा ही एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लाकर उन्हें टक्कर देने की तैयारी में हैं. इस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को ट्विटर की तरह ही टेक्स्ट पोस्ट करने की सुविधा मिलेगी. साथ ही इसे इंस्टाग्राम से भी जोड़ा जा सकेगा. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
Mark Zuckerberg ला रहे नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म
Mark Zuckerberg ला रहे नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म

एलॉन मस्क ने पिछले साल 44 अरब डॉलर में Twitter को खरीद लिया. इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया के बाजार में एंट्री कर ली, लेकिन अब मेटा उन्हें टक्कर देने की प्लानिंग में है. पिछले कुछ वक्त से मेटा के अपकमिंग प्लेटफॉर्म की चर्चा हो रही है. ये प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर बेस्ड हो सकता है. 

Advertisement

रिपोर्ट्स की मानें तो मार्क जकरबर्ग की कंपनी Meta जल्द ही अपना माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च कर सकती है. ये प्लेटफॉर्म जून में लॉन्च हो सकता है, जिसका सीधा मुकाबला Twitter से होगा.

क्या हो सकता है नया प्लेटफॉर्म?

Barcelona कोड नेम से इस प्रोडक्ट को टेस्ट किया जा रहा है. ये ऐप अभी अल्फा टेस्टिंग फेज में है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस पर यूजर्स को 500 कैरेक्टर्स मिलेंगे. पहले भी इससे जुड़ी कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं, जिसमें दावा किया गया है ये प्लेटफॉर्म इंस्टग्राम पर बेस्ड होगा. इंस्टग्राम और इसके बीच में यूजर्स आसानी से स्विच भी कर सकेंगे. 

Hashtag भी लगा पाएंगे

इस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को हैशटैग यूज करने का भी ऑप्शन मिलेगा. दरअसल, पिछले कुछ वक्त से ट्विटर लगातार अपनी पॉपुलैरिटी खो रहा है. इसकी वजह एलॉन मस्क के लिए गए फैसले हैं. हाल में मस्क ने Linda Yaccarino को ट्विटर का नया सीईओ बनाया है, जिसके बाद चीजे बेहतर होने की उम्मीद की जा रही है.

Advertisement

हो सकता है डिसेंट्रलाइज्ड ऐप

पिछले महीने बिजनेस इंसाइडर ने इस ऐप के बारे में जानकारी दी थी. रिपोर्ट की मानें तो ये प्लेटफॉर्म डिसेंट्रलाइज्ड टेक्स्ट बेस्ड सोशल नेटवर्क हो सकता है. इसका मतलब है कि इसका डेटा किसी एक जगह पर स्टोर नहीं किया जाएगा. क्रिप्टोकरेंसी और ब्लॉकचेन की तरह ही इस प्लेटफॉर्म का भी कोई केंद्र नहीं होगा.

अपकमिंग मेटा प्लेटफॉर्म पर यूजर्स अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए लॉगइन कर सकेंगे. मार्क जकरबर्ग के इस प्लेटफॉर्म का मुकाबला ना सिर्फ ट्विटर से होगा बल्कि ट्विटर जैसे ही दूसरे प्लेटफॉर्म्स भी इसके लिए चुनौती होंगे. इस लिस्ट में ट्विटर के फाउंडर जैक डॉर्सी का BlueSky और Mastodon शामिल है. 

Advertisement
Advertisement