Meta के CEO मार्क जकरबर्ग ने एक गाना रिलीज किया है. उन्होंने ये गाना अपनी पत्नी प्रिसिला चान (Priscilla Chan) के लिए गाया है. इस गाने को मार्क ने अपनी 21वीं डेटिंग एनिवर्सरी पर रिलीज किया है. उन्होंने साल 2003 में रिलीज हुए Get Low सॉन्ग को रैपर T-Pain के साथ मिलकर गाया है.
इस गाने को साल 2003 में Lil Jon और East Side Boyz ने गाया था. मार्क जकरबर्ग और उनकी पत्नी Priscilla Chan के लिए ये गाना बहुत खास है. क्योंकि 20 साल पहले जब वे पहली बार कॉलेज पार्टी में मिले थे, तब ये सॉन्ग ही प्ले हो रहा था.
इस गाने की जानकारी शेयर करने के साथ ही मार्क ने कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं. मार्क ने पोस्ट में लिखा, 'Get Low उस वक्त बज रहा था जब मैं पहली बार Priscilla से कॉलेज पार्टी में मिला था, इसलिए हर साल हम अपनी डेटिंग एनिवर्सरी पर इस गाने को सुनते हैं. इस साल मैंने T-Pain के साथ काम किया और इस मास्टरपीस का अपना वर्जन तैयार किया है. ये गाना Spotify पर भी उपलब्ध है.'
पोस्ट के साथ शेयर की गई तस्वीर में मार्क T-Pain के साथ काम करते हुए दिख रहे हैं. वहीं एक तस्वीर में मार्क और चान दिख रहे हैं, जो उनके रिलेशनशिप के शुरुआती दिनों की लग रही है. इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ ही मार्क जकरबर्ग ने कई सारी स्टोरीज भी शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी प्रिसिला चान (Priscilla Chan) के रिएक्शन को कैप्चर किया है.
बता दें कि मार्क जकरबर्ग और प्रिसिला चान (Priscilla Chan) पहली बार हावर्ड यूनिवर्सिटी में साल 2003 में मिले थे. दोनों ही हावर्ड में पढ़ाई कर रहे थे. दोनों ने कई साल तक एक दूसरे को डेट किया और साल 2012 में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी कर ली.
यह भी पढ़ें: Meta Connect 2024: मार्क जकरबर्ग के Meta ने किए बड़े ऐलान, लॉन्च हुए ये दमदार प्रोडक्ट
उस सेरेमनी में हिस्सा लेने वाले लोगों तक को उनकी शादी के बारे में पता नहीं था. उन्हें लगा था कि ये पार्टी चान के ग्रेजुएशन के जश्न में रखी गई है. मार्क जकरबर्ग और प्रिसिला चान के तीन बच्चे हैं. दोनों पहली बार साल 2015 में माता-पिता बने. वहीं साल 2017 में उनके दूसरे बच्चे और और 2023 में तीसरे बच्चे का जन्म हुआ है.