Elon Musk के Twitter खरीदने से प्लेटफॉर्म पर काफी कुछ बदल रहा है. Twitter पर ब्लू टिक के लिए भी आने वाले समय में चार्ज किया जाएगा. इस पर काफी लोग नाराजगी जता रहे हैं. लेकिन, इसका फायदा दूसरे माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट Mastodon को मिल रहा है.
TechCrunch की एक रिपोर्ट के अनुसार, मस्क के इस फैसले से नाराज लोग Mastodon का रुख कर रहे हैं. ट्विटर डील पूरी होने के बाद इस पर काफी ज्यादा स्पाइक देखने को मिला. रिपोर्ट में बताया गया है कि 28 अक्टूबर को 70 हजार नए साइन-अप इस प्लेटफॉर्म पर किए गए.
Mastodon के हर सर्वर का अपना रूल
इस पर अभी भी कई लोग साइन-अप कर रहे हैं. आपको बता दें कि Mastodon एक डिसेंट्रलाइज्ड, ओपन सोर्स और डिस्ट्रीब्यूटेड सोशल नेटवर्क है. इस पर इंडिपेंडेंट यूजर मैनेज्ड सर्वर्स दिए गए हैं. हर सर्वर का अपना थीम, रूल्स, कंटेंट मॉडरेशन पर लैग्वेंज एंड पॉलिसी, कोड ऑफ कंडक्टस, टर्म्स ऑफ सर्विस और प्राइवेसी हैं.
अपनी पसंद की पॉलिसी के हिसाब से यूजर्स सर्वर सेलेक्ट कर सकते हैं. आपका बता दें कि अभी ज्यादा पॉपुलर सर्वर mastodon.social और जापानी सर्वर pawoo.net है. इस दोनों सर्वर पर करीब 16 लाख यूजर्स हैं.
एक सर्वर का यूजर दूसरे सर्वर के यूजर से कनेक्ट हो सकता है. ट्विटर की तरह यूजर्स दूसरे यूजर्स को फॉलो कर सकते हैं. इसके अलावा वो पोस्ट क्रिएट कर सकते हैं. पोस्ट को रिट्वीट, लाइक, हैशटैग का इस्तेमाल, मीडिया शेयर और दूसरे काम किए जा सकते हैं.
कैरेक्टर लिमिट 500 वर्ड्स
हालांकि, यहां पर आपको ट्वीट की जगह toots मिलेंगे. जिसकी कैरेक्टर लिमिट 500 है. ट्वीट करते समय यूजर को पब्लिक, प्राइवेट और डायरेक्ट का ऑप्शन मिलता है. इसका फ्लैगशिप सर्वर Mastodon.social है जिसे Mastodon gGmbH रन करते हैं. ये क्राउडफंडेड ऑर्गेनाइजेशन है.
Mastodon को वेब, मोबाइल या नेटिव मोबाइल ऐप पर यूज किया जा सकता है. ये थर्ड पार्टी ऐप्स जैसे Tootle, Mast, tooot, Twidere X, Mercury for Mastodon, Tootter for Mastodon पर भी काम करता है.
इसके अलावा देशी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट कू को भी काफी लोग इस्तेमाल कर रहे हैं. कू के सीईओ Aprameya ने बताया है कि ट्विटर की तरह कू पर वेरिफिकेशन बैज के लिए चार्ज नहीं लिया जाएगा. ऐसे में आप Mastodon या कू ट्राय कर सकते हैं.