Maxima ने स्मार्टवॉच सेगमेंट में अपना नया प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है. वॉच्स के मार्केट में मैक्सिमा लंबे वक्त से मौजूद हैं और अब कंपनी अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को स्मार्टवॉच के जरिए मजबूत कर रही है. ब्रांड ने नई स्मार्टवॉच Max Pro Samurai लॉन्च की है. इसमें आपको स्पोर्ट्स मोड, वॉच समेत कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं.
Maxima Max Pro Samurai एक नॉन-कॉलिंग स्मार्टवॉच है, लेकिन दिलचस्प बात ये है कि आप इसकी मदद से कॉल रिसीव कर सकते हैं. अभी तक नॉन-कॉलिंग स्मार्टवॉच में सिर्फ किसी कॉल को डिसकनेक्ट करने का ही ऑप्शन मिलता था. आइए जानते हैं इस स्मार्टवॉच के दूसरे फीचर्स और कीमत.
Max Pro Samurai एक अफोर्डेबल स्मार्टवॉच है. इसे आप 1,499 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. ये स्मार्टवॉच ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही सेगमेंट में उपलब्ध होगी. इस वॉच को आप तीन कलर ऑप्शन- Beige, ब्लू और ब्लैक में खरीद सकते हैं. फिलहाल ये वॉच आधिकारिक वेबसाइट पर सोल्ड आउट दिख रही है.
Maxima ने इस स्मार्टवॉच को एंट्री लेवल सेगमेंट में लॉन्च किया है. यानी ऐसे यूजर्स के लिए जो पहली बार स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं, वे इस पर विचार कर सकते हैं. Max Pro Samurai में 1.85-inch का HD डिस्प्ले मिलता है.
कंपनी की मानें तो वॉच की पीक ब्राइटनेस 600 Nits की है, जो ऑन पेपर काफी ज्यादा है. इसमें आपको पहले से बेहतर UI, स्क्रीन लॉक और 100 से ज्यादा वॉच फेस मिलता है.
स्मार्टवॉच में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स मिलते हैं. ब्रांड की मानें तो इस वॉच को सिंगल चार्ज में 10 दिनों तक यूज किया जा सकता है. खास बात ये है कि इस वॉच में आपको ब्लूटूथ कॉलिंग का फीचर नहीं मिलता, फिर आप कॉल रिसीव कर सकते हैं.
नॉन-कॉलिंग वॉच में कॉल रिसीव करने का ऑप्शन नहीं मिलता है. इसमें कई लैंग्वेज का ऑप्शन भी है. वॉच IP68 वॉटर रजिस्टेंट फीचर के साथ आती है.