Maxima ने अपनी नई स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी है. स्टाइलिश डिजाइन और शानदार फीचर्स वाला यह प्रोडक्ट अफोर्डेबल प्राइस पर आता है. Maxima Max Pro Turbo में वॉयस कॉलिंग असिस्टेंट मिलता है. आप डिवाइस में Siri और गूगल वॉयस असिस्टेंट यूज कर सकते हैं.
हाल में ही कंपनी ने क्रिकेटर सूर्य कुमार यादव को अपना ब्रांड अम्बेस्डर बनाया है. आइए जानते हैं Maxima Max Pro Turbo की कीमत और इसके खास फीचर्स.
मैक्सिमा की लेटेस्ट स्मार्टवॉच को आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon से खरीद सकते हैं. कंपनी ने Maxima Max Pro Turbo को इंटोडक्ट्री प्राइस पर लॉन्च किया है. ऐमेजॉन से आप इस डिवाइस को 2,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
स्मार्टवॉच चार कलर ऑप्शन- मिडनाइट ब्लैक, गोल्ड ब्लैक, आर्मी ग्रीन और सिल्वर में आती है. ध्यान दें कि यह प्रोडक्ट ऑनलाइन एक्सक्लूसिव है.
Maxima Max Pro Turbo में AI वॉयस असिस्टेंट, ब्लूटूथ कॉलिंग और एक्टिव स्क्रॉल क्राउन जैसे फीचर्स मिलते हैं. स्मार्टवॉच में 1.69-inch का HD IPS डिस्प्ले दिया गया है, जो 550 Nits की ब्राइटनेस के साथ आता है. ज्यादा ब्राइटनेस की वजह से आप इसे धूप में भी आसानी से यूज कर सकते हैं.
Max Pro Turbo में यूजर्स को कई सारी वॉच फेस का भी ऑप्शन मिलता है. ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाली इस वॉच में आप कॉल को म्यूट कर सकते हैं. क्राउन पर प्रेस करके आप साइलेंट मोड में एंटर कर सकते हैं.
वॉच में कई सारे स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं. आप SpO2 मॉनिटरिंग कर सकते हैं. इसमें हॉर्ट रेट मॉनिटरिंग और स्लीप मॉनिटरिंग जैसे फीचर दिए गए हैं. इसमें 100 से ज्यादा वॉच फेस का ऑप्शन मिलता है.
अगर आप एक अफोर्डेबल वॉच की तलाश में है तो इसे ट्राई कर सकते हैं. इसे यूज करने के लिए आपको Maxima SmartFit अपने फोन में डाउनलोड करना होगा.
अच्छी बात ये है कि वॉच में इनबिल्ट माइक और स्पीकर मिलता है, जिसकी मदद से वॉच से ही कॉल भी कर सकते हैं. मैक्सिमा वॉच में यूजर्स को डायल पैड, ऐड कॉन्टैक्ट और रिसेंट कॉल्स का ऑप्शन भी मिलेगा.