भारतीय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Meesho को पिछले महीने लोगों ने फेसबुक से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया है. सेंसर टावर के डेटा के मुताबिक अक्टूबर महीने में Meesho ऐप को 25 मिलियन डाउनलोड्स मिले हैं.
फेसबुक की बात करें तो इस ऐप को पिछले महीने 23 मिलियन ही डाउनलोड किया गया. गौरतलब है कि फेसबुक अब Meta Inc के अंदर आता है. हाल ही में कंपनी ने नए नाम का ऐलान किया है जो कंपनी के मेटावर्स प्लान की एक झलक भी है.
ऐप डाउनलोड का डेटा सेंसर टावर ने ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर के से लिया है. यानी Meesho ऐप न सिर्फ प्ले स्टोर पर, बल्कि ऐपल के ऐप स्टोर पर भी बेहद पॉपुलर हुआ है.
मीशो ऐप ने पिछले साल के मुकाबले इस साल फ्लैगशिप सेल इवेंट के दौरान 750% ग्रोथ दर्ज की है. महा इंडियन शॉपिंग फेस्ट 6 से ऑक्टूबर तक के लिए चलाया गया था इस दौरान इस प्लैटफॉर्म ने काफी यूजर्स बटोरे हैं.
दूसरे ऐप्स की बात करें तो दुनिया भर में सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्स में नंबर-1 पर चानी ऐप टिक टॉक है. हालांकि इसे भारत में काफी पहले ही बैन किया जा चुका है, लेकिन इसके बावजूद भी दुनिया भर में इसकी पॉपुलैरिटी कम नहीं हुई है.
टिक टॉक को अक्टूबर में 57 मिलियन डाउनलोड्स मिले हैं. इनमें सबसे ज्यादा बार चीन में डाउनलोड किया गया है, इसके बाद अमेरिका में इसे ज्यादा डाउनलोड किया गया है.
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर इंस्टाग्राम ऐप है जिसे पिछले महीने 56 मिलियन डाउनलोड्स मिले हैं. इसके अलावा तीनसरे नंबर पर 30 मिलियन डाउनलोड्स के साथ टेलीग्राम का नंबर है.
चौथे नंबर पर 27 मिलियन डाउनलोड्स के साथ वॉट्सऐप है, जबकि पांचवे नंबर पर स्नैपचैट है जिसे 26 मिलियन बार डाउनलोड किया गया है. इस लिस्ट में छठे नंबर पर मीशो ऐप है जिसे 25 मिलियन बार डाउनलोड किया गया है. इसके बाद फेसबुक और मैसेंजर का नंबर आता है.