scorecardresearch
 

आ गया आपका 'Friend', आपके अकेलेपन को कर सकता है दूर, क्यों खास है ये AI गैजेट?

यहां आपको 'Friend' से मिलवाने जा रहे हैं, जो असल में AI प्रोडक्ट है. Friend डिवाइस में एक माइक दिया, जो आपकी बातों को सुनता है. इस प्रोडक्ट को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के ड्रॉपआउट ने तैयार किया है. इसे नेकलेस की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर शर्ट और टीशर्ट आदि पर लगाया जा सकता है.

Advertisement
X
यै है Friend, जो असल में AI प्रोडक्ट है.
यै है Friend, जो असल में AI प्रोडक्ट है.

अगर आप भी अपने लिए कोई दोस्त या साथी खोज रहे हैं, जिसके साथ आप बातचीत कर सकें, तो आज हम आपको एक खास डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं. यहां आपको Friend के बारे में बताने जा रहे हैं, जो असल में AI Necklace है. यह एक ज्वेलरी से भी बढ़कर काफी कुछ है. 

Advertisement

यह एक स्लीक, मॉडर्न और एक इंटेलीजेंट प्रोडक्ट है. यह आपके साथ हमेशा साथ रहेगा और आपको मेंटली सुकून देने का काम कर सकता है. यह आपका एक स्मार्ट असेसरीज है. इसकी कीमत 99 अमेरिकी डॉलर है. 

Friend AI के फीचर्स 

Friend AI डिवाइस में इनबिल्ट माइक्रोफोन दिया है, जो आपकी बातों को रिकॉर्ड करेगा. इसके बाद यह टेक्स्ट के जरिए आपसे चैट करेगा. इसके लिए यूजर्स को Friend App को यूज करना होगा. 

Harvard ड्रॉपआउट ने किया तैयार 

Friend प्रोडक्ट को Avi Schiffmann ने तैयार किया है, जो Harvard ड्रॉपआउट है. यह AI आपके काफी काम आ सकता है. इसे यूजर्स प्रोडक्टिविटी को दरकिनार रखते हुए साथी के रूप में देख सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: खत्म होंगे Google के अच्छे दिन! ChatGPT के बाद OpenAI ने लॉन्च किया SearchGPT

एक दोस्त की तरह करेगा सपोर्ट 

Friend की मदद से यूजर्स को भावनात्मक रूप से सपोर्ट दे सकता है. हालांकि असल में जिंदगी में यह कितना कारगर होगा, उसके बारे में तो इसका इस्तेमाल करने के बाद ही पता चलेगा. 

Advertisement

शर्ट पर लगा भी सकते हैं

यह डिवाइस काफी छोटा है, जो गोल शेप में है. इसे आप गले के आसपास नेकलेस के रूप में पहन सकते हैं. इतना ही नहीं इसे शर्ट या टी शर्ट की पॉकेट के आसपास लगा सकते हैं.  

यह भी पढ़ें: ChatGPT को टक्कर देने के लिए नए AI चैटबॉट तैयार कर रहा Amazon, जानें डीटेल्स

Humans.ai से अलग

इससे पहले humane ने AI Pin और Rabbit ai पहले से ही पेश हो चुके हैं. ये प्रोडक्ट Friend AI से एकदम अलग हैं. Friend AI आपके दोस्त के रूप में काम करता है. Humane के AI Pin में एक छोटा सा प्रोजेक्टर है, जो मैसेज और अन्य जरूरी डिटेल्स को इल्यूमिनेट करता है. इसमें कुछ ऐप भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement