scorecardresearch
 

कौन हैं iPhone 16 के प्रोडक्ट मैनेजर, दिल्ली IIT से हैं ग्रेजुएट, ऐसे शुरू किया था सफर

Apple iPhone 16 लॉन्च हो गया है और लॉन्चिंग के दौरान प्रोडक्ट मैनेजर ने इस हैंडसेट के बारे में डिटेल्स में बताया. iPhone 16 के प्रोडक्ट मैनेजर पियुष प्रतीक हैं, जिन्होंने IIT-Delhi से ग्रेजुएशन की है. वे Apple में बीते साल 5 साल से हैं. आइए उनके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
कौन हैं Apple iPhone 16 लॉन्च करने वाले पियुष प्रतीक.
कौन हैं Apple iPhone 16 लॉन्च करने वाले पियुष प्रतीक.

Apple ने iPhone 16 लाइनअप को लॉन्च कर दिया है,  जिसको लेकर आज पूरी दुनिया में चर्चा हैं. कोई इसके फीचर्स की बात कर रहा है, तो कई लोग इसकी कीमत के बारे में चर्चा कर रहे हैं. ऐसे में बहुत से लोगों का ध्यान iPhone 16 के प्रोडक्ट मैनेजर ने भी खींचा.  

Advertisement

Apple लॉन्च इवेंट में iPhone 16 के कैमरे के बारे में डिटेल्स देने वाले भारतीय मूल के पियुष प्रतीक के बारे में कई लोग सोशल मीडिया पर बात करने लगे. कई लोग जानना चाहते हैं कि यह भारतीय कौन है? दरअसल, Apple दुनिया की बड़ी टेक कंपनियों में से एक है और इसके प्रोडक्ट पूरी दुनिया में पॉपुलर हैं. ऐसे में लॉन्चिंग इवेंट के दौरान एक भारतीय मूल का शख्स नजर आया, जिस पर कई लोगों का ध्यान गया. आइए इनके बारे में जानते हैं. 

IIT दिल्ले से ग्रेजुएट हैं पियुष प्रतीक  

पियुष प्रतीक ने Apple में अपनी शुरुआत साल 5 साल पहले की थी. वे दिल्ली IIT से ग्रेजुएट हैं. उन्होंने आईआईटी दिल्ली से दो डिग्री हासिल की हैं, जिसमें से एक बेचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (B.Tech) और मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (M.Tech) है. 

यह भी पढ़ें: Apple Watch 10 लॉन्च, बेहद पतली है वॉच, कई हेल्थ फीचर्स से लैस

Advertisement

Phone 13 line-up और  iPhone SE पर भी काम 

Apple में आने से पहले वे कई दूसरी कंपनियों में भी काम कर चुके हैं. उन्होंने Apple में अपने करियर की शुरुआती जुलाई 2019 में की थी. वे iPhone 13 line-up और  iPhone SE (2nd generation) की बतौर प्रोडक्ट मैनेजर लीड कर चुके हैं. 

2019 से पहले वे Instafit में काम कर चुके हैं, इस कंपनी में वे 2 महीने ही रहे. इसके अलावा InMobi में वे करीब 3 साल तक काम कर चुके हैं, जो एक बेंगलुरु बेस्ड कंपनी है. 

iPhone 16 और 16 Plus लॉन्च

iPhone 16 और 16 Plus को लॉन्च कर दिया है. भारत में इसकी सेल 20 सितंबर से शुरू होगी. इसकी शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है.  कंपनी ने इस बार कैमरा कंट्रोल बटन दिया है, जो पुराने iPhone 15 सीरीज से इसको अलग बनाती है. इस फीचर की मदद से iPhone 16 लाइनअप में आसानी से पिक्चर क्लिक कर सकेंगे. कैमरा कंट्रोल की मदद से यूजर्स टच की मदद से जूम कर सकते हैं और पिक्चर और वीडियो कैप्चर कर सकते हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement