scorecardresearch
 

AI पर सरकार का बड़ा ऐलान, सब्सिडी पर मिलेंगे GPUs, लॉन्च हुआ AIKosha

What is AIKosha: मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड IT ने भारत में AI को बढ़ावा देने के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं. सरकार ने AIKosha से लेकर AI कंप्यूट पोर्टल तक को लॉन्च किया है, जो AI के क्षेत्र में काम करने वालों की मदद करेंगे. इस पोर्टल की मदद से स्टार्टअप, रिसर्चर और इंटरप्राइजेज को सब्सिडी पर कंप्यूट सर्विसेस इस्तेमाल करने के लिए मिलेंगी.

Advertisement
X
AIKosha हुआ लॉन्च
AIKosha हुआ लॉन्च

मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (MeitY) ने AIKosha (AIकोष) का ऐलान किया है. ये प्लेटफॉर्म भारत में AI इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए तैयार किया गया है. AIKosha किसी भंडार की तरह काम करेगा, जहां 300 से ज्यादा डेटा सेट, 80 से ज्यादा मॉडल और AI यूज केस मिलेंगे. 

Advertisement

AIKosha में यूजर्स को AI सैंडबॉक्स मिलेगा, जो इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट एनवायरनमेंट, टूल और ट्यूटोरियल्स के साथ आता है. इस प्लेटफॉर्म पर प्रमुख सिक्योरिटी मानकों का भी ख्याल रखा गया है. 

लॉन्च हुआ AIKosha

प्लेटफॉर्म पर कंटेंट डिस्कवरेबिलिट, AI रीडनेस स्कोरिंग, परमिशन बेस्ड एक्सेस, डेटा एन्क्रिप्शन, सिक्योर APIs और रियल टाइम फायरवॉल मिलेगा, जिससे यूजर्स को सुरक्षित माहौल मिलेगा. भारत की AI यात्रा में ये एक प्रमुख कदम है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने IndiaAI Mission की एनिवर्सरी के मौके पर इन सर्विसेस का ऐलान किया है. 

यह भी पढ़ें: ChatGPT मेकर Sam Altman के घर में गूंजी बच्चे की किलकारी, कई लोगों ने दी बधाई

इसमें से एक AIKosha है. ये एक सुरक्षित AI हब है जिस पर यूजर्स को 300 डेटा सेट्स और 80 मॉडल्स मिलेंगे. ये डेटा सेट और मॉडल्स अलग-अलग क्षेत्र से जुड़े हुए होंगे, जिससे लोगों को निष्पक्ष AI सॉल्यूशन मिल सके. इसके साथ ही AI कंप्यूट पोर्टल को जारी किया गया है. 

Advertisement

सब्सिडी पर मिलेगी 10 हजार GPU की सर्विस 

इस पोर्टल को 10 हजार GPUs के साथ शुरू किया गया है, जिसमें 8693 भविष्य में जुड़ेंगे. इस प्लेटफॉर्म पर AI के क्षेत्र में काम करने के लिए सब्सिडी कंप्यूट सर्विसेस मिलेंगी. इसके तहत 40 फीसदी तक छूट स्टार्टअप्स, रिसर्चर्स और इंटरप्राइजेज को दी जाएगी. इनके अलावा पब्लिक सेक्टर अधिकारियों के लिए AI कंपीटेंसी फ्रेमवर्क का ऐलान किया गया है.

यह भी पढ़ें: DeepSeek और ChatGPT के LLM तूफान के बीच क्या है भारत का AI सुपर प्लान? जानें

इस फ्रेमवर्क के तहत सरकारी अधिकारिकयों को AI स्किल्स की ट्रेनिंग दी जाएगी. साथ ही iGOT-AI Mission Karmayogi प्लेटफॉर्म को इंट्रोड्यूस किया गया है, जो पर्सनलाइज्ड ट्रेनिंग और रिकमेंडेशन देगा. इससे सरकारी अधिकारी अपनी गवर्नेंस क्षमता को बढ़ा सकेंगे. इनके अतिरिक्त IndiaAI एप्लिकेशन डेवलपमेंट इनिशिएटिव, IndiaAI फ्यूचर स्किल समेत कई दूसरे ऐलान किए गए हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement