Meta ने कंफर्म किया है कि WhatsApp पर हैकर्स का हमला हुआ था. इस हैकिंग में जीरो क्लिक टेकनीक का इस्तेमाल किया गया. पुरानी मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया था कि चंद WhatsApp यूजर्स साइबर अटैकर्स के निशाने पर हैं.
Meta ने इस साइबर अटैक को लेकर आरोप लगाए हैं कि Paragon के सर्विलांस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया है, जिसका नाम Graphite है. WhatsApp के मालिक Meta ने बताया कि इस साइबर अटैक में करीब 90 लोगों को शिकार बनाया है.
एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग ऐप की तरफ से कंफर्म किया जा चुका है कि साइबर अटैकर्स 90 लोगों तक पहुंचे, उनको शिकार बनाया और संभवतः उनके डेटा में सेंधमारी की. ये 90 लोग जर्नलिस्ट और कई बड़े शख्स बताए जा रहे हैं, हालांकि उनकी कोई डिटेल्स सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़ें: WhatsApp Scam का नहीं होंगे शिकार, ऑन करनी होगी ये सेटिंग
Meta ने कंफर्म किया है कि अटैकर्स ने चुनिंदा लोगों को शिकार बनाया. इसमें जर्नलिस्ट और सिविल सोसायटी के कई मेंबर्स शामिल रहे. कंपनी का मानना है कि ये लोग 20 अलग-अलग देशों में मौजूद हैं.
Paragon Solution का Graphite, असल में जीरो क्लिक टेकनीक पर काम करता है. इसका मतलब है कि बिना क्लिक के यह डिवाइस में पहुंच सकता है और डेटा में सेंधमारी करने की क्षमता रखता है. मोबाइल मालिक को इस सेंधमारी की कानों-कान खबर नहीं होगी. ये जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है.
यह भी पढ़ें: इन iPhones पर काम नहीं करेगा WhatsApp, कंपनी ने लिया बड़ा फैसला
Gmail की तरफ से भी वॉर्निंग जारी की है और सभी यूजर्स को सावधान रहने को कहा है. इसके 2500 करोड़ यूजर्स हैं और सभी को सतर्क रहने को कहा.
हाल ही में कई प्लेटफॉर्म पर अटैक की जानकारी सामने आई हैं, लेकिन Gmail का यूजरबेस बहुत ही बड़ा है. Gmail पर कई सेंसटिव डिटेल्स होती हैं, जिनके चोरी होने पर हैकर्स आपका बैंक खाता तक खाली कर सकते हैं.