scorecardresearch
 

Meta Connect Conference: कैमरे वाले चश्मे से AI बॉट तक, मेटा ने क्या-क्या लॉन्च किया?

Meta Connect Conference: फेसबुक, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी Meta ने कई प्रोडक्ट्स का ऐलान किया है. ये सभी प्रोडक्ट्स Meta Connect Conference का हिस्सा हैं, जो बुधवार को हुआ है. इस इवेंट में कई बड़े ऐलान हुए हैं. कंपनी ने अपना लेटेस्ट हेडसेट Meta Quest 3 लॉन्च किया है. इसके साथ Meta AI और स्मार्ट ग्लास भी लॉन्च हुए हैं. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स.

Advertisement
X
Meta ने लॉन्च किए कई नए प्रोडक्ट्स
Meta ने लॉन्च किए कई नए प्रोडक्ट्स

Meta ने अपनी ऐनुअल कनेक्ट कॉन्फ्रेंस में कई प्रोडक्ट्स का ऐलान किया है. फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप की पैरेंट कंपनी Meta ने हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर फ्रंट पर कई प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है. कंपनी ने इस इवेंट में मुख्य रूप से तीन प्रोडक्ट्स Meta Quest 3, Ray Ban Meta स्मार्ट ग्लास और Meta AI को लॉन्च किया है. 

Advertisement

इन सभी के अलावा कंपनी ने कुछ अन्य घोषणाएं भी की हैं. Meta Quest 3 कंपनी का लेटेस्ट हेडसेट मॉडल है, जिसमें आपको कई फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इन प्रोडक्ट्स की डिटेल्स. 

Meta Quest 3 में क्या है खास? 

ये कंपनी का लेटेस्ट और बेहतर हेडसेट मॉडल है. इसमें यूजर्स को हायर रेज्योलूशन वाली डिस्प्ले और बेहतर ग्राफिक्स मिलते हैं. ये अपने पुराने वर्जन के मुकाबले 10 गुना बेहतर कलर पास करता है. इसमें 110 डिग्री का फिल्ड ऑफ व्यू मिलता है.

ये भी पढ़ें- क्या Threads से लोगों का हो गया 'मोहभंग'? कम हो रहे यूजर्स, दो हफ्ते में आधा हो गया डेली यूज

मेटा का ये सिस्टम लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon XR2 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आता है. इसकी कीमत 500 डॉलर है. इस कीमत में ही आपको 6 महीने का Quest+ VR सब्सक्रिप्शन मिलता है. 

Advertisement

Ray-Ban Meta स्मार्ट ग्लास 

ये प्रोडक्ट बेहद खास है, क्योंकि इसकी मदद से आप वो सब लाइव टेलीकास्ट कर सकते हैं, जो आप अपनी आंखों से देखते हैं. कंपनी ने इस स्मार्ट ग्लास को Ray-Ban के साथ मिलकर डेवलप किया है. इसमें 12MP का कैमरा और LED लाइट मिलती है. ये 150 कलर और डिजाइन कॉम्बो में आता है. इसकी कीमत 299 डॉलर से शुरू होती है. 

ये भी पढ़ें- Facebook पर आया कमाल का फीचर, आप क्रिएट कर सकेंगे कई पर्सनल प्रोफाइल, ये है तरीका

Meta AI 

AI की रेस में कंपनी पिछड़ना नहीं चाहती है. यही वजह है कि कंपनी ने कई AI बॉट्स का ऐलान किया है, जिनमें से एक Meta AI है. जल्द ही ये AI हाल में लॉन्च हुए Quest 3 VR हेडसेट पर उपलब्ध होगा. ये आपको एक ट्रिप प्लान करने में मदद करेगा. इसके साथ ही आप इससे जनरल नॉलेज के सवाल कर सकते हैं. 

इसके अलावा मेटा ने AI स्टूडियो भी लॉन्च किया है. इस प्लेटफॉर्म की मदद से बिजनेसेस वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अपने लिए AI चैटबॉट तैयार कर सकेंगे. इसकी शुरुआत मैसेंजर से होगी. कंपनी का कहना है कि इस AI की मदद से ब्रांड्स की वैल्यू रिफ्लेक्ट होगी और उन्हें कस्टमर सर्विस एक्सपीरियंस बेहतर करने में मदद मिलेगी. 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement