Meta यानी फ़ेसबुक के बुरे दिन चल रहे हैं. कंपनी की कमाई तेज़ी से कम हो रही है और मार्क जकरबर्ग भी टॉप अमीर के लिस्ट में काफ़ी नीचे आ चुके हैं. इसी बीच Meta के इंडिया हेड अजीत मोहन ने कंपनी से इस्तीफ़ा दे दिया है.
दिलचस्प ये है कि अब वो फेसबुक छोड़ कर फेसबुक की ही राइवल कंपनी Snapchat ज्वाइन कर सकते हैं. हालांकि इसके बारे में अभी तक उन्होंने कॉन्फर्मेशन नहीं दिया है.
रिपोर्ट के मुताबिक अजीत मोहन अब Snap Inc ज्वाइन करने की तैयारी कर रहे हैं. आपको बता दें कि अमेरिका में Snapchat काफ़ी समय से काफ़ी पॉपुलर है, लेकिन भारत में पिछले कुछ महीनों से Snapchat काफ़ी पॉपुलर हो रहा है.
Meta ग्लोबल बिज़नेस ग्रुप हेड ने एक स्टेटमेंट में कहा है, ‘अजीत मोहन ने Meta से इस्तीफ़ा दे दिया है और अब वो कहीं दूसरी जगह जा रहे हैं. पिछले चार साल से वो भारत के Meta बिज़नेस ऑपरेशन में इंपॉर्टेंट रोल निभाया है’
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक़ अजीत मोहन के इस्तीफ़े के बाद अब मनीष चोपड़ा Meta इंडिया के अंतरिम हेड होंगे. मनीष चोपड़ा फ़िलहाल Meta India के पार्टनरशिप हेड और डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे हैं.
गौरतलब है कि अजीत मोहन ने जनवरी 2019 में फेसबुक इंडिया बिजनेस के मैनेजिंग डायरेक्टर और वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर जिम्मेदारी संभाली थी.
फ़ेसबुक की तरफ़ से जारी किए गए स्टेटमेंट में कंपनी के ग्लोबल बिज़नेस ग्रुप वाइस प्रेसिडेंट ने कहा है कि पिछले साल में अजीत मोहन ने कंपनी को भारत में स्केल अप करने में अहम रोल प्ले किया है. कंपनी आगे भी भारतीय यूज़र्स को लेकर प्रतिबद्ध है और कंपनी के पास मज़बूत लीडर्शिप है.
Meta India में अजीत मोहन के कार्यकाल के दौरान फ़ेसबुक के फ़ैमिली ऐप्स - जैसे वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और फ़ेसबुक में 300 मिलियन यूज़र्स जोड़े हैं. अजीत मोहन ने अपने कार्यकाल में Jio के साथ स्ट्रैटिजिक पार्टनरशिप की है और इसके तहत कंपनी ने 5.7 बिलियन डॉलर्स Reliance Jio प्लैटफॉर्म्स में निवेश भी किए हैं.
फ़ेसबुक ज्वाइन करने से पहले अजीत मोहन चार साल तक Hotstar के सीईओ भी रह चुके हैं.