Twitter का सबसे बड़ा राइवल जल्द ही दस्तक दे सकता है. यह प्लेटफॉर्म Facebook की पेरेंटल कंपनी Meta तैयार कर रही है और लेटेस्ट जानकारी में इसका एक फोटो सामने आया है. इसको द वर्ज ने अपनी रिपोर्ट में शेयर किया है. रिपोर्ट में बताया है कि इस प्लेटफॉर्म के लिए अभी सेलिब्रिटी Oprah Winfrey और धर्मगुरु दलाई लामा से बातचीत जारी है.
द वर्ज ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि मेटा के टॉप एग्जीक्यूटिव ने अपने कुछ कर्मचारियों के साथ इस इमेज को दिखाया. अधिकारियों ने बताया है कि यह Twitter का सबसे बड़ा राइवल है. स्क्रीनशॉट्स देखकर इसका डिजाइन पूरी तरह के Twitter के मोबाइल ऐप के जैसा नजर आता है.
Instagram अकाउंट लॉगइन डिटेल्स से मेटा के इस अपकमिंग ऐप में साइन-इन कर सकेंगे. अभी इस ऐप को इंटरनेल कोडनेम Project 92 है. हालांकि इसका फाइनल ऑफिशियल नाम क्या होगा,उसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है.
मेटा के चीफ प्रोडक्ट ऑफिससर Chris Cox ने बताया कि इस ऐप को बनाने का मकसद सेफ्टी, सिंपल और रिलाएबिलिटी प्रदान करना है. साथ ही क्रिएटर्स को अपनी ऑडियंस बढ़ाने के लिए एक स्टेबल प्लेस दिलाना है. यह ऐप जल्द दस्तक दे सकता है, लेकिन अभी किसी टाइम लाइन का जिक्र नहीं किया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह नया स्टैंडअलोन ऐप इंस्टाग्राम पर बेस्ड होगा. मेटा के अपकमिंग प्लेटफॉर्म के साथ ActivityPub भी मिलेगा, जो एक ओपेन, डिसेंट्रीलाइज्ड सोशल नेटवर्क प्रोटोकॉल प्लेटफॉर्म है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस ऐप में दूसरे ऐप पर फॉलो करने वाले यूजर्स भी ऑटोमैटिक आपको फॉलो करने लगेंगे. बशर्ते नए ऐप पर उनका अकाउंट होना चाहिए.