scorecardresearch
 

FB और Insta में जुड़ेगा फीचर! NFT बनाने से लेकर खरीदने-बेचने तक के मिलेंगे ऑप्शन्स: रिपोर्ट

Facebook Insta NFT Feature: फेसबुक की पेरेंट कंपनी Meta अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम प्लैटफॉर्म पर NFT फीचर लाने की तैयारी में है. रिपोर्ट के मुताबिक इस फीचर के तहत यूजर्स NFT बना सकेंगे, शोकेस कर सकेंगे और खरीद या बेच भी सकेंगे.

Advertisement
X
Photo for representation
Photo for representation
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फेसबुक और इंस्टा के लिए NFT फीचर की तैयारी
  • फेसबुक और इंस्टा पर NFT बना कर बेची जा सकेगी!

Cryptocurrency के बाद NFT सबसे ज्यादा चर्चा में है. भारत में भी NFT को लेकर काफी बहस चल रही है. कुछ लोग इसे फ्यूचर मान रहे हैं तो कुछ का मानना है कि ये एक बबल की तरह है जो जल्द ही फूटेगा. सलमान खान सहित दूसरे कई बॉलीवुड ऐक्टर्स NFT लाने का ऐलान कर चुके हैं. 

Advertisement

फेसबुक, जो अब Meta हो गया है, इसने भी अपने प्लैटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम पर NFT फीचर लाने की तैयारी में दिख रहा है. 

Financial Times की एक रिपोर्ट के मुताबिक Meta अपने दो प्लैटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम पर NFT तैयार करने, शोकेस करने और उसे बेचने वाले एक फीचर लाने की प्लानिंग कर रहा है. 

रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक का ये प्लान फिलहाल शुरुआती स्टेज में ही है और कभी भी इसमें बड़े बदलाव किए जा सकते हैं.  FT की रिपोर्ट में कहा गया है कि फेसबुक और इंस्टाग्राम की टीम एक ऐसे फीचर की तैयारी कर रहे हैं जिसके तहत यूजर्स अपनी प्रोफाइल फोटो में NFT डिस्प्ले कर पाएंगे. 

बताया जा रहा है कि फेसबुक पर NFT बनाने का भी फीचर दिया जाएगा. इसके अलावा कंपनी फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए NFT मार्केट प्लेस भी लाने की तैयारी में है जहां NFT की खरीद फरोख्त की जा सकेगी. 

Advertisement

वर्ज की एक रिपोर्ट के मुताबिक इंस्टाग्राम हेड ने हाल ही में कह था कि कंपनी NFT को एक्स्प्लोर कर रही है और इसे ज्यादा से ज्यादा से ऑडिएंस के लिए कैसे ऐक्सेसिबल बनाया जाए ये भी एक्स्प्लोर किया जा रहा है. 

फेसबुक और इंस्टाग्राम में अगर NFT फीचर आ जाता है तो ये यूजर्स के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकता है. क्योंकि फेसबुक और इंस्टाग्राम की रीच काफी है और ऐसे में ज्यादा से ज्यादा लोग अपने चीजों की NFT करके पैसे कमा सकेंगे. हालांकि ये देखना दिलचस्प होगा कि ये फीचर कब तक आता है. 

क्या है NFT?

आप NFT के बारे में विस्तार से इस लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं. हमने यहां NFT के बारे में आसान शब्दों में एक्स्प्लेन किया है. अगर आप विस्तार से नहीं जानना चाहते हैं तो ये जान लें कि NFT(नॉन फंजिबल टोकेन) एक तरह का डिजिटल टोकेन है जो ये सुनिश्ति करता है कि कोई चीज जो आपकी है उसका ओनरशिप किसी और के पास न जा सके. 

NFT ब्लॉकचेन पर बेस्ड है और Blockchain क्या है इसके बारे में विस्तार से जानना है तो आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. ये भी विस्तार से नहीं जानना चाहते हैं तो ये जान लें कि ये ब्लॉकचेन एक टेक्नोलॉजी है और इस पर ही क्रिप्टोकरेंसी बेस्ड है. इसे सिक्योर माना जाता है और किसी भी सिस्टम डिसेंट्रलाइज्ड करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement