Ray-Ban Meta Smart glasses अपने फीचर्स और रिकॉर्डिंग की वजह से काफी पॉपुलर है. लंबे समय तक इसकी कॉम्प्टीशन में कोई भी प्रोडक्ट लॉन्च नहीं हुआ है. हालांकि Samsung और Google ने इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है और जल्द ही वह स्मार्ट ग्लासेस को लॉन्च करेंगे, जो एडवांस्ड AI फीचर्स के साथ दस्तक देंगे.
लेटेस्ट रिपोर्ट्स से पता चला है कि नेक्स्ट Meta Ray-Ban ग्लासेस में और नए फीचर्स देने जा रही है, जिसमें डिस्प्ले शामिल हो सकता है. इसमें नोटिफिकेशन, अलर्ट और नेविगेशन आदि को देखा जा सकेगा. अब ऐसा सवाल आता है कि क्या यह स्मार्टफोन की जरूरत को खत्म कर देगा. हालांकि अभी यह फोन के साथ मिलकर ही काम करता है
Meta अगले साल स्मार्ट ग्लासेस का न्यू वर्जन लॉन्च कर सकता है. इस न्यू वर्जन में डिस्प्ले देखने को मिलेगा. इन न्यू ग्लासेस के साथ डिस्प्ले को इंटिग्रेटेड किया जाएगा. इस डिस्प्ले की मदद से कंपनी नोटिफिकेशन्स और Meta AI के साथ इंटीग्रेशन कर सकेंगे. हालांकि हमें लगता है कि डिस्प्ले लगने के बाद उससे और भी कई फायदे देखने को मिलेंगे.
नेक्स्ट Meta Glasses में डिस्प्ले की मदद से यूजर्स को नेविगेशन डायरेक्शन के साथ फोन या स्मार्टवॉच के नोटिफिकेशन भी दिखाई देंगे. इसके अलावा भी और बहुत से फायदे देखने को मिलेंगे. पुराने मॉडल्स की तुलना में नए प्रोडक्ट में कई अपग्रेड्स देखने को मिलेंगे.
यह भी पढ़ें: Samsung का बंपर ऑफर, 20 हजार रुपये तक का डिस्काउंट, सस्ते में खरीद पाएंगे स्मार्टफोन्स
मौजूदा समय में Ray-Ban Meta smart glasses के साथ यूजर्स को वॉयस असिस्टेंट की सुविधा मिलती है. इसकी मदद से यूजर्स मैसेज सेंड कर सकेंगे, कॉल्स कर सकेंगे और अलग-अलग कंट्रोल्स मिलेंगे.
इसके अंदर Built-in speakers दिए हैं, जो ऑडियो प्रोवाइड कराता है. इसकी मदद से यूजर्स नोटिफिकेशन, मैसेज को सुन सकते हैं और असिस्टेंट की मदद से उसका रिप्लाई भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: क्या है आपके स्मार्टफोन की एक्सपायरी डेट? ऐसे जान सकते हैं आप
यह ग्लासेस क्लासिक Ray-Ban डिजाइन को मेंटेन रखते हैं. कई टेक्नोलॉजी इंटिग्रेशन के बावजूद इसका लुक्स भी काफी अच्छा भी नजर आता है. हालांकि इसका वजन बहुत ज्यादा नहीं है. यह स्मार्टफोन के साथ ब्लूटूथ के साथ कनेक्ट कर सकते हैं.