scorecardresearch
 

Facebook का कैमरे और स्पीकर्स वाला AI चश्मा हिट, बिके 10 लाख से ज्यादा यूनिट्स

Meta Ray-Ban Glass काफी पॉपुलर हो रहा है. साल 2024 में कंपनी ने इसकी 10 लाख से ज्यादा यूनिट्स को बेचा है. इसकी जानकारी खुद मेटा CEO मार्क जकरबर्ग ने दी है. इतना ही नहीं कंपनी ने इस साल यानी 2025 में 50 लाख यूनिट्स को बेचने का टार्गेट भी रखा है. ध्यान देने वाली बात ये है कि मेटा ग्लास अभी चुनिंदा देशों में ही लॉन्च किया गया है.

Advertisement
X
Meta Ray-Ban स्मार्ट ग्लास 2023 में लॉन्च हुआ था.
Meta Ray-Ban स्मार्ट ग्लास 2023 में लॉन्च हुआ था.

Meta CEO मार्क जकरबर्ग ने कंपनी के Ray-Ban स्मार्ट ग्लास की सेल्स की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि साल 2024 में कंपनी ने 10 लाख से ज्यादा यूनिट्स को बेचा है. कंपनी के लिए ये एक बड़ी सफलता है क्योंकि भारत समेत कई रीजन में अभी इसे लॉन्च ही नहीं किया गया है. 

Advertisement

मार्क जकरबर्ग ने इस साल यानी 2025 के लिए भी टार्गेट तय कर लिया है. उन्होंने अपने स्टॉफ से पूछा कि क्या हम 2025 में 50 लाख यूनिट्स बेच सकते हैं. मार्क ने कहा, 'मैं समझता हूं हमारे लिए एक सवाल ये है कि क्या हम इस साल 10 लाख से 20 लाख की सेल करेंगे. क्या हम 10 लाख से 50 लाख पहुंच सकते हैं?'

2023 में लॉन्च हुआ था

कंपनी ने इस स्मार्ट ग्लास को 2023 में पहली बार लॉन्च किया था. लॉन्च के बाद इसमें लगातार नए फीचर्स अपडेट्स के जरिए जोड़े गए हैं. ये ग्लास मल्टीमॉडल AI के साथ आता है, जो आप क्या देख रहे हैं, सुन रहे हैं और पढ़ रहे हैं, सब कुछ प्रॉसेस करता है. इसमें लाइव AI ट्रांसलेशन की सुविधा भी मिलती है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Meta का बड़ा फैसला, जल्द नजर आएंगे Ads, इस ऐप से शुरुआत

जकरबर्ग ने कहा, 'हमने कैटेगरी को इन्वेंट किया है और हमारा कंपटीशन अब तक सामने नहीं आया है.' कंपनी जल्द ही इस सेगमेंट में अपना नया प्रोडक्ट भी लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी साल 2025 में नए स्मार्ट ग्लास को लॉन्च कर सकती है, जिसमें कई नए फीचर्स दिए जाएंगे. 

जल्द आएगा नया वेरिएंट 

साथ ही कंपनी नए रीजन में भी अपने प्रोडक्ट को लॉन्च करेगी. अभी भारत में ही मेटा ग्लास उपलब्ध नहीं है. इसमें कैमरा लगा हुआ है, जो आपके लिए लाइव वीडियो तैयार कर सकता है. इसके अलावा आप इस ग्लास को ब्लूटूथ से कनेक्ट करके कॉलिंग और दूसरे काम में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Meta का बड़ा ऐलान, TikTok बैन होते ही पेश कर दिया नया ऐप Edit, जानिए खास फीचर्स

ये डिवाइस टेक कम्युनिटी में काफी पॉपुलर हुआ है और भारत में भी कई लोग इसे खरीद रहे हैं. भले ही कंपनी ने इसे लॉन्च नहीं किया है, लेकिन लोगों में इसे लेकर दिलचस्पी है. उम्मीद है कि कंपनी नए स्मार्ट ग्लास को ज्यादा से ज्यादा रीजन में लॉन्च करेगी.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement