scorecardresearch
 

Facebook पर आया कमाल का फीचर, आप क्रिएट कर सकेंगे कई पर्सनल प्रोफाइल, ये है तरीका

How to create Facebook Profile: Meta ने फेसबुक पर नया फीचर जोड़ा है. इस फीचर की मदद से आप एक ही अकाउंट के लिए अलग-अलग प्रोफाइल्स क्रिएट कर सकते हैं. ये फीचर यूजर्स को अपनी पर्सनल और पब्लिक प्रोफाइल को अलग-अलग रखने में मदद करेगा. मल्टीपल प्रोफाइल क्रिएट करना का तरीका बहुत ही आसान है. आइए जानते हैं इसे क्रिएट करने का तरीका.

Advertisement
X
Facebook पर आया मल्टीपल प्रोफाइल का फीचर
Facebook पर आया मल्टीपल प्रोफाइल का फीचर

फेसबुक की पैरेंट कंपनी Meta ने एक नया फीचर इंट्रोड्यूस किया है, जो फेसबुक यूजर्स को मिलेगा. ये फीचर बड़े काम का साबित हो सकता है. अगर आप अपनी अलग-अलग प्रोफाइल बनाना चाहते हैं, तो उसके लिए अब से पहले तक आपको अलग-अलग अकाउंट्स क्रिएट करने होते थे. अब ऐसा नहीं होगा.

Advertisement

आप एक ही अकाउंट से मल्टीपल प्रोफाइल्स क्रिएट कर सकते हैं. इसकी मदद से आप आपनी वर्क प्रोफाइल और पर्सनल प्रोफाइल को अलग कर सकते हैं. हालांकि, एडिशनल प्रोफाइल पर आपको सभी फीचर्स नहीं मिलते हैं. इस पर आप डेटिंग, मार्केटप्लेस, प्रोफेशनल मोड और पेमेंट जैसे फीचर्स नहीं मिलते हैं. 

आप इन प्रोफाइल्स पर किए गए मैसेज को फेसबुक ऐप पर एक्सेस कर सकते हैं. भविष्य में इसका सपोर्ट मैसेंजर पर भी मिल सकता है. आइए जानते हैं ये फीचर कैसे काम करता है. 

ये भी पढ़ें- Facebook-Insta पर शेयर करते हैं बच्चों की फोटोज? पुलिस ने जारी की वॉर्निंग, हो सकता है गलत इस्तेमाल

कैसे क्रिएट कर सकते हैं नई प्रोफाइल? 

आप चार एडिशनल प्रोफाइल्स के लिए नाम और यूजरनेम, एक ही अकाउंट से चुन सकते हैं. इस फीचर को यूज करने के लिए आपको सबसे पहले फेसबुक ऐप को ओपन करना होगा. यहां आपको अपनी प्रोफाइल पर जाना होगा, जहां आपको क्रिएट न्यू प्रोफाइल का ऑप्शन मिलेगा. इसके बाद आपको अपना प्रोफाइल नेम चुनना होगा. 

Advertisement

नाम लिखने के बाद आपको अपना यूजरनेम चुनना होगा और कंटीन्यू पर क्लिक करना होगा. इस तरह से आप अपनी नई प्रोफाइल क्रिएट कर सकते हैं. आप इसके लिए अलग से फोटो भी चुन सकते हैं. 

डिफॉल्ट सेटिंग में नहीं होगा कोई बदलाव

जैसे ही आप एक नई प्रोफाइल क्रिएट करते हैं, तो आपकी डिफॉल्ट सेटिंग में कोई बदलाव नहीं होगा. यानी आपकी डिफॉल्ट प्रोफाइल पर जो भी प्राइवेसी सेटिंग की होगी, वही सेटिंग आपको यहां पर भी मिलेगी. हालांकि, फ्रेंड रिक्वेस्ट कौन भेज सकता है या आपको फॉलो कौन कर सकता है, ये सभी सेटिंग्स अलग-अलग प्रोफाइल के लिए अलग-अलग मैनेज किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- Elon Musk और Mark Zuckerberg के बीच 'फाइट' कंफर्म, यहां देख सकेंगे लाइव

मेटा ने इस फीचर को दुनियाभर में रोलआउट कर दिया है. अगर आपको ये फीचर नहीं मिल रहा है, तो आपको अपने ऐप को अपडेट करना चाहिए. इसके बाद भी फीचर नहीं मिल रहा है, तो कुछ दिनों का इंतजार करना होगा. ये फीचर धीरे-धीरे दुनियाभर में सभी फेसबुक यूजर्स तक पहुंचेगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement