Metaverse में शादी, रिसेप्शन के बाद अब जमीन भी खरीदी है. पॉपुलर सिंगर दलेर मेहंदी ने मेटावर्स में जमीन खरीदी है और इसका नाम उन्होंने 'बल्ले-बल्ले लैंड' रखा है. दलेर मेहंदी ने यह लैंड PartyNite से खरीदा है. इस लैंड पर जल्द ही दलेर मेहंदी स्टोर होगा, जिस पर NFT बेची जाएंगी. इस लैंड का उद्घाटन होली के दिन किया गया है. इससे पहले दलेर मेहंदी मेटावर्स में परफॉर्म करने वाले पहले भारतीय सिंगर बने थे. उन्होंने अपने इन्वेस्टमेंट के बारे में इंस्टाग्राम पोस्ट करके जानकारी दी है.
उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा 'पहला मेटावर्स मैन, बल्ले-बल्ले लैंड का ओनर, तुनक तुनक और तारा रा रा का क्रिएटर, सिंगर, कंपोजर.' मेहंदी ने 21 मार्च को इंस्टाग्राम पोस्ट करके इसकी जानकार दी है. उन्होंने बताया कि भविष्य के सभी म्यूजिक कॉन्सर्ट और इवेंट्स 'बल्ले-बल्ले लैंड' पर होंगे. दलेर ने बताया कि स्पेशल पेंटबॉल एरिया प्लान किया गया है. इसमें जल्द ही दलेर मेहंदी स्टोर ओपन किया जाएगा.
PartyNite.metaverse की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, यह एक डिजिटल पैरलल यूनिवर्स है, जो ब्लॉकचेन पर आधारित है. यहां लोग अपने दोस्तों के साथ कस्टमाइजेबल अवतार में हैंग-आउट कर सकते हैं. साथ ही वह नए लोगों से मिल सकते हैं, पार्टी कर सकते हैं और इवेंट्स में हिस्सा ले सकते हैं. इस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को अपने डिजिटल कलेक्शन बेचने और खरीदने का मौका मिलेगा. यानी यूजर्स NFT खरीद और बेच पाएंगे.
54 वर्षीय दलेर मेहंदी ने रिपब्लिक डे के मौके पर इस साल Metaverse में परफॉर्म किया था. हाल में ही टी-सीरीज ने भी मेटावर्स में एंट्री का ऐलान किया है. टी-सीरीज ने इस साल की शुरुआत में हंगामा टीवी के साथ पार्टनरशिप में यह घोषणा की थी. डील के तहत हंगामा टी-सीरीज के कंटेट्स की NFT क्रिएट करेगा. पिछले कुछ वक्त में मेटावर्स का पॉपुलैरिटी लोगों के बीच बढ़ी है. मेटावर्स में शादी से लेकर इवेंट्स तक ऑर्गनाइज किए गए हैं.