Metaverse और Web3 को आने वाले दिनों की टेक्नोलॉजी बताया जा रहा है. पिछले कुछ वक्त में हमने मेटावर्स में शादी, रिसेप्शन और म्यूजिक कॉन्सर्ट तक देखें हैं. अब देश का पहला म्यूजिक NFT आ रहा है, जो मेटावर्स का हिस्सा होगा. सिंगर कार्तिक भारत का पहला म्यूजिक NFT 14 अप्रैल को लॉन्च करेंगे. नॉन फंजिबल टोकन को मेटावर्स में लॉन्च किया जाएगा.
एनएफटी मार्केट प्लेस Jupiter Meta ने इसकी जानकारी दी है. मार्केट प्लेस सिंगर कार्तिक के डिजिटल वर्क को मेटावर्स कॉन्सर्ट में लॉन्च करेगा. यह कॉन्सर्ट 30 से 40 मिनट तक चलेगा.
इसका टिकट खरीदने पर यूजर्स डिजिटल अवतार में न सिर्फ कॉन्सर्ट में हिस्सा ले सकेंगे बल्कि उन्हें दो NFTs भी मिलेंगे. इस कॉन्सर्ट में कार्तिक दो नए सॉन्ग रिलीज करेंगे. कॉन्सर्ट के टिकट की कीमत 29 हजार रुपये है और इन्हें ऑनलाइन खरीदा जा सकता है.
यूजर्स इंटरनेट बैंकिंग, डेबिक कार्ड, क्रेडिट कार्ड और UPI के जरिए कॉन्सर्ट के टिकट खरीद सकते हैं. हालांकि, इसमें क्रिप्टोकरेंसी का भी ऑप्शन है, लेकिन यह आवश्यक नहीं है.
मेटावर्स कॉन्सर्ट में कार्तिक तमिल फिल्मों के अपने कुछ ऑल टाइम हिट गाने भी प्ले करेंगे. साथ ही वह दो नए सॉन्ग भी इंट्रोड्यूस करने वाले हैं. इसकी जानकारी ऑर्गनाइजर्स ने दी है. कॉन्सर्ट में हिस्सा लेने वाले व्युअर्स हाथ हिलाना, ताली बजाना, इमोजी सेंड करना और हाथ उठाने जैसे कुछ गेस्चर भी यूज कर सकेंगे.
यह कोई पहला मौका नहीं जब मेटावर्स में कोई म्यूजिक कॉन्सर्ट हो रहा है. इससे पहले रिपब्लिक डे के मौके पर दलेर मेहंदी ने Metaverse में परफॉर्म किया था. हाल में ही उन्होंने मेटावर्स में जमीन खरीदी है और इसका नाम उन्होंने 'बल्ले-बल्ले लैंड' रखा है.
इस लैंड पर दलेर मेहंदी अपना स्टोर ओपन करेंगे और NFTs बेचेंगे. इसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी थी. इसके अलाव दलेर मेहंदी ने ऐलान किया था कि वह अपने भविष्य के कॉन्सर्ट्स मेटावर्स में करेंगे.