scorecardresearch
 

सरकार ने जारी की वॉर्निंग, एक कोड से हैक हो जाएगा आपका फोन, भूलकर भी ना करें ये गलती

गृह मंत्रालय (MHA) के साइबर विंग ने साइबर क्रिमिनल का सबसे लेटेस्ट तरीका उजागर किया है. इसमें आम लोगों को पता भी नहीं चलता है और उनका बैंक अकाउंट तक जीरो हो जाता है. इतना ही नहीं, उनकी सीक्रेट्स कॉल तक सुन सकते हैं. इस साइबर फ्रॉड में हैकर्स आपको हैकिंग से छुटकारा दिलाने का झांसा देते हैं. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
cyber fraud
cyber fraud

साइबर फ्रॉड के आए दिन  नए-नए केस पढ़ने और सुनने को मिल रहे हैं. ऐसे फ्रॉड से भोले-भाले भारतीय लोगों को बचाने के लिए गृह मंत्रालय से एक अलर्ट जारी किया है. यह अलर्ट एक साइबर क्राइम को लेकर है, जो चोरी-छिपे लोगों के बैंक अकाउंट खाली कर रहे हैं. 

Advertisement

दरअसल, MHA के साइबर विंग ने साइबर क्रिमिनल का सबसे लेटेस्ट तरीका पकड़ा है. इसमें आम लोगों को पता भी नहीं चलता है और उनका बैंक अकाउंट तक जीरो हो जाता है. इसमें हैकर्स आपको हैकिंग से छुटकारा दिलाने का वादा करते हैं, लेकिन वह असल में साइबर क्राइम की शुरुआत होती है. 

ये भी पढ़ेंः क्या अब बिना रिचार्ज के भी फोन पर देख सकेंगे वीडियो? ये है सरकार का प्लान 

आम लोगों की ठगने की टेकनीक 

MHA के बताए गए इस तरीके में स्कैमर्स आम लोगों को कॉल करते हैं. मंत्रालय ने बताया कि अगर कोई कहे कि आपका फोन हैक हो गया है, अब फोन बंद हो जाएगा और ये कहे कि  कि *401#9818×××××6(अनजान नंबर) डायल करें, तो हो जाएं सावधान. ऐसा करना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है. 

Advertisement

भोले-भाले स्मार्टफोन यूजर्स जैसे ही *401# इसके बाद किसी का कॉन्टैक्ट नंबर डायल करेंगे, तो आपके सारे मैसेज और कॉल उस कॉन्टैक्ट नंबर के पास जाने लगेंगे, जिन्हें आपने डायल किया है. 

OTP का भी एक्सेस 

स्कैमर्स एक बार OTP (वन टाइम पासवर्ड) का एक्सेस लेने के बाद आपके बैंक अकाउंट का बैंलेंस और उसे खाली तक कर सकते हैं . साइबर क्रिमिनल या फिर हैकर्स इसकी मदद से आपकी सीक्रेट्स कॉल भी सुन सकते हैं. इससे आपके सीक्रेट्स बाहर आ सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः राम मंदिर में Free VIP Entry के नाम पर भेज रहे मैसेज, ना करें ये गलती 

फ्रॉड होने पर कहां करें शिकायत 

इस तरह के साइबर फ्रॉड के अगर आप शिकार हो जाते हैं, तो इससे बचाव के लिए साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर सकते हैं. इसके बाद अपनी पूरी बात बताएं और इस संबंध में वह मदद करते हैं.  
 

Live TV

Advertisement
Advertisement