भारतीय स्मार्टफ़ोन मेकर Micromax मार्केट में एक बार फिर से वापसी कर रहा है. आज कंपनी In सीरीज़ के तहत नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी.
Micromax का वर्चुअल इवेंट दोपहर 12 बजे से शुरू होगा. इसे कंपनी के सोशल मीडिया और YouTube हैंडल से लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. कम से कम कंपनी आज दो स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी.
ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart के साथ कंपनी ने पार्टनरशिप की है. फ्लिपकार्ट पर ही ये स्मार्टफोन्स बेचे जाएँगे. दोनों फ़ोन बजट और मिड रेंज सेग्मेंट के ही होंगे.
Micromax के इन स्मार्टफोन्स में क्या होगा ख़ास?
कंपनी ने टीज़र जारी कर दिया है और देखने में ये फ़ोन ग्रेडिएंट डिज़ाइन लग रहा है. फ़ोन के बैक पर ग्रेडिएंट में X शेप दिख रहा है. आपको बता दें कि दोनों ही स्मार्टफोन्स में MediaTek के प्रोसेसर दिए जाएँगे.
Micromax In सीरीज के स्मार्टफ़ोन Android 10 बेस्ड मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च होंगे और अभी ये ऑपरेटिंग सिस्टम ज़्यादा कस्माइज भी नहीं होगा.
माइक्रोमैक्स का बजट स्मार्टफ़ोन 6,999 रुपये का हो सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक़ इसमें 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी जा सकती है.
इस बजट स्मार्टफ़ोन में MediaTek का ही प्रोसेसर होगा और 5,000mAh की बैटरी के साथ तीन बैक कैमरे दिए जा सकते हैं.