scorecardresearch
 

Microsoft की ये सर्विस हुई डाउन, बंद पड़ गए Copilot, DuckDuckGo और ChatGPT Search

Microsoft Outage: माइक्रोसॉफ्ट के Bing API से जुड़ी कई सर्विसेस काम नहीं कर रही हैं. दुनियाभर के तमाम यूजर्स इस आउटेज से परेशान हैं और सोशल मीडिया पर इस बारे में शिकायत कर रहे हैं. Bing API के डाउन होने की वजह से ChatGPT, Copilot, DuckDuckGo और कई दूसरे प्लेटफॉर्म्स डाउन हो गए हैं. कंपनी इस दिक्कत को ठीक करने की कोशिश कर रही है.

Advertisement
X
ChatGPT सर्च, Copilot और DuckDuckGO समेत कई सर्विसेस हुईं ठप.
ChatGPT सर्च, Copilot और DuckDuckGO समेत कई सर्विसेस हुईं ठप.

ChatGPT, Copilot, DuckDuckGo और कई दूसरे प्लेटफॉर्म्स काम नहीं कर रहे हैं. इन प्लेटफॉर्म्स के ठीक से काम ना करने की वजह Microsoft का आउटेज होना है. ये आउटेज Bing ऐप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (API) से जुड़ा हुआ है. ज्यादातर साइट्स और सर्वर या तो पूरी तरह से अनुपलब्ध हैं या फिर रुक-रुक कर काम कर रहे हैं. 
 
ये दिक्कत दुनियाभर के यूजर्स को नजर आ रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो Microsoft का अपना सर्च इंजन Bing भी इससे कुछ वक्त के लिए प्रभावित था, लेकिन बाद में ठीक हो गया है. हालांकि, दूसरे सर्वर्स अभी ठीक नहीं हुए हैं. 

Advertisement

कई प्लेटफॉर्म नहीं कर रहे काम

DuckDuckGo और Ecosia जैसे सर्च इंजन जो Bing API पर निर्भर हैं, वे सर्च रिजल्ट लोड नहीं कर पा रहे हैं. माइक्रोसॉफ्ट Copilot पर भी इसी तरह की दिक्कत देखने को मिल रही है. यूजर्स को बार-बार लोडिंग दिख रहा है और वे सर्विस को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: Microsoft ने लॉन्च किया Copilot+ PC, कंपनी का दावा MacBook Air M3 से 58% होगा फास्ट

ChatGPT Plus के साथ भी दिक्कत है. प्लस यूजर्स को कंपनी वेब सर्च का विकल्प देती है. उस पर भी यूजर्स को Error का मैसेज दिख रहा है. माइक्रोसॉफ्ट ने Copilot सर्वर के साथ हो रही दिक्कत को माना है और कहा है कि वो दिक्कत की वजह पर काम कर रहे हैं. 

क्या है Microsoft का कहना?

हालांकि, Microsoft के सर्विस हेल्थ प्लेटफॉर्म ने किसी दूसरी सर्विस के फिलहाल आउटेज होने की जानकारी नहीं दी है. OpenAI और Ecosia ने भी माना है कि उनके प्लेटफॉर्म पर सर्च संबंधी फीचर्स को एक्सेस करने में दिक्कत हो रही है. OpenAI ने कहा है कि वे इस दिक्कत की जांच कर रहे हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: क्या है Copilot? Microsoft का वो AI टूल, जो बदल सकता है आपकी लाइफस्टाइल

वहीं माइक्रोसॉफ्ट ने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा है, 'हम उस समस्या की जांच कर रहे हैं, जिसकी वजह से यूजर्स Microsoft Copilot की सर्विस एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं. इस बारे में ज्यादा जानकारी CP795190 एडमिन सेंटर में मिलेगी.'

Live TV

Advertisement
Advertisement