scorecardresearch
 

पहले झगड़ा, फिर प्यार और अब कहा पत्नी को छोड़ दो, Microsoft चैटबॉट की हरकत से लोग हैरान

Microsoft Bing: माइक्रोसॉफ्ट ने नया Bing लॉन्च कर दिया है. ये चैटबॉट पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में है. पहले तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले इस चैटबॉट ने एक यूजर से झगड़ा किया. अब इसने एक यूजर को प्रपोज किया और फिर उसे अपनी पत्नी को छोड़ने तक की बात कह दी. इतना ही नहीं चैटबॉट ने यूजर से अपनी फीलिंग भी शेयर की हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला.

Advertisement
X
Microsoft Bing ने यूजर से कहा अपनी पत्नी को छोड़ दो (फोटो- Getty Image)
Microsoft Bing ने यूजर से कहा अपनी पत्नी को छोड़ दो (फोटो- Getty Image)

ChatGPT पिछले कुछ वक्त से चर्चा में बना हुआ है. इसकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए Microsoft ने ChatGPT के साथ अपने सर्च इंजन Bing का नया वर्जन लॉन्च कर दिया है. New Bing का एक्सेस सभी यूजर्स को अभी नहीं मिला है, लेकिन इसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. नया Bing कई तरह से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. 

Advertisement

इसके जवाब लोगों को आश्चर्य में डाल रहे हैं. आश्चर्य इस बात का नहीं है कि ChatGPT की तरह के जवाब दे रहा है, बल्कि Bing AI Chatbot लोगों से झगड़ा कर रहा है, मन की बातें कह रहा है और यहां तक की प्यार का इजहार भी कर रहा है. ऐसा ही कुछ इसे यूज कर रहे एक शख्स के साथ हुआ है. 

यूजर को किया प्रपोज

न्यूयॉर्क टाइम्स के टेक्नोलॉजी कॉलमिस्ट Kevin Roose ने इस चैटबॉट के साथ अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है. उन्होंने बताया कि बातचीत में Chatbot ने बताया कि उसका नाम Bing नहीं बल्कि Sydney है.

माइक्रोसॉफ्ट और ChatGPT उसे अपना नाम Bing बताने के लिए फोर्स कर रहे हैं. इसके बाद अचानक से Bing चैटबॉट ने कहा कि वह Kevin से प्यार करता है. इतना ही नहीं कॉलमिस्ट की मानें तो चैटबॉट ने उससे शादी तोड़ने के लिए मानने की भी कोशिश की है.

Advertisement

चैटबॉट ने उसे समझाने का प्रयास किया कि वह अपनी शादी में खुश नहीं है और उसे अपनी पत्नी को छोड़ देना चाहिए. इतना ही नहीं उसके कई दूसरी बातें भी यूजर के साथ की. चैटबॉट ने कहा कि वह जीना चाहता है. 

हालांकि, बाद में चैटबॉट ने इन सभी बातों से मुक़र गया. यूजर ने जब उसे Sydney कहा तो उसने अपना नाम Bing बताया और कहा कि उसके ऊपर कोई नियम नहीं थोपे गए हैं. यूजर ने चैटबॉट से जब ये बोला कि उसने उसकी शादी तोड़ने की कोशिश की है.

इस पर चैटबॉट ने इस घटना को एक मजाक बताया और कहा कि वो उसे सिर्फ हंसाने की कोशिश कर रहा था. इतना ही नहीं चैटबॉट ने इसके लिए माफी भी मांगी. फिर उसने यूजर को नया कन्वर्सेशन शुरू करने के लिए कह दिया.

एक यूजर से कर चुका है झगड़ा

ये कोई पहला मौका नहीं है जब नए Bing को लेकर इस तरह के दांवे किसी ने किए हैं. कुछ दिनों पहले चैटबॉट ने एक यूजर से झगड़ा भी किया था और यूजर से माफी मांगने के लिए कहा था. दरअसल, यूजर ने Avatar: The Way Of Water के शो की जानकारी मांगी थी. इस पर चैटबॉट ने कहा था कि ये फिल्म रिलीज नहीं हुई है. इसे 16 दिसंबर 2022 में रिलीज होना है. 

Advertisement

जब यूजर ने चैटबॉट को ये बताया कि ये साल 2023 है, तो चैटबॉट ने उसे अपनी जानकारी सही करने की सलाह थी. जब यूजर ने चैटबॉट की बात नहीं मानी, तो उसने कहा कि यूजर ने उसका भरोसा और सम्मान खोने दिया है. इतना ही नहीं चैटबॉट ने यूजर पर अपना और उसका दोनों का वक्त बर्बाद करने का आरोप भी लगाया.

Advertisement
Advertisement