scorecardresearch
 

ChatGPT: हर सवाल का सटीक जवाब, खत्म होगी इंटरनेट पर भटकन! वो तिलिस्म जो फ्यूचर में बदल सकता है बहुत कुछ

AI Chatbots चर्चा का नया केंद्र बने हुए हैं. एक आम यूजर का इस पर अभी उतना ध्यान नहीं जाएगा, लेकिन फ्यूचर में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस वाले ये चैटबॉट आपके लिए बहुत कुछ कर सकते हैं. कोड लिखने से लेकर किसी टॉपिक पर कहानी लिखने तक, ये चैटबॉट्स कई काम कर रहे हैं. फ्यूचर में ये हमारे सर्च से जुड़ी कई आदतों को पूरी तरह से बदल सकते हैं.

Advertisement
X
क्या Chatbots बदल देंगे फ्यूचर में सर्च का तरीका? (फोटो- Getty Images)
क्या Chatbots बदल देंगे फ्यूचर में सर्च का तरीका? (फोटो- Getty Images)

चैटबॉट्स पिछले कुछ दिनों से चर्चा का केंद्र बने हुए हैं. आपने हाल फिलहाल में ChatGPT का नाम सुना होगा. ये एक AI पावर्ड चैटबॉट है. ChatGPT की एंट्री के बाद कयास लगाए जाने लगे कि Google का भविष्य अधर में पड़ सकता है. कम से कम सर्च इंजन प्लेटफॉर्म के तौर पर कंपनी को बड़ा झटका लग सकता है. 

Advertisement

शायद कंपनी ने भी इसे भांप लिया था और आनन-फानन में Bard का ऐलान किया. Bard भी ChatGPT के तरह ही एक AI चैटबॉट है, जो कंपनी के प्रोजेक्ट LaMDA पर बेस्ड है. ये सभी टर्म्स किसी आम यूजर के लिए बहुत ज्यादा टेक्निकल हो सकते हैं. मगर इनका आपके आने वाले जीवन पर काफी ज्यादा प्रभाव पड़ सकता है. 

क्या खत्म हो जाएंगे सर्च इंजन? 

ऐसा नहीं है कि ये चैटबॉट्स सर्च इंजन को खत्म कर देंगे. कम से कम अभी के लिए नहीं, बल्कि इनकी वजह से आपका सर्च इंजन यूज करने का तरीका बदल जाएगा. Microsoft लंबे समय से सर्च इंजन मार्केट में Google को टक्कर देने की कोशिश कर रहा है.

कंपनी काफी कोशिश के बाद भी गूगल का मार्केट शेयर कम नहीं कर पाई है. अब कंपनी को एक नया सेगमेंट दिखा है, जहां वो Google से पहले अपने पैर जमा सकती है.

Advertisement

गूगल पर लीड लेते हुए Microsoft ने Open AI से हाथ मिलाया और ChatGPT के साथ अपना सर्च इंजन Bing लॉन्च कर दिया है. Open AI ने ही ChatGPT को तैयार किया है और अब आपको Bing, जोकि माइक्रोसॉफ्ट का सर्च इंजन है, इस चैटबॉट्स के साथ मिलेगा. 

क्यों हो रही है इतनी चर्चा? 

किसी सामान्य यूजर के लिए ये सभी टर्म शायद बोझिल, उबाऊ और जरूरत से ज्यादा टेक्निकल लग रहे हों. मगर इनको समझना बहुत जरूरी है. अभी आपको किसी बारे में सर्च करना होता है, तो आप गूगल या किसी दूसरे सर्च इंजन पर जाते हैं. यहां आप उस सवाल को लिखते हैं और सर्च करते हैं. 

इसके बाद आपको उस सवाल का सीधा जवाब नहीं मिलता है, बल्कि उससे संबंधित लिंक्स और आर्टिकल्स दिखते हैं. चैटबॉट इस काम को आसान बनाता है. जैसे ही आप उससे कोई सवाल करते हैं, तो वो आपको उस सवाल का जवाब देता है. आपको लिंक्स या आर्टिकल पर जाने की जरूरत ही नहीं होगी. 

कैसे बदल जाएगा बहुत कुछ?

मसलन, आपको किसी टॉपिक पर निबंध लिखना है, तो अभी आप सर्च इंजन पर सर्च करेंगे. यहां आपको कोई आर्टिकल मिल सकता है. या फिर कई आर्टिकल्स में से डिटेल्स खोजकर आप अपने लिए एक निबंध तैयार कर सकते हैं.

Advertisement

यहीं सवाल अगर आप AI चैटबॉट से करेंगे, तो आप रिसर्च और जोड़-तोड़ नहीं करनी पड़ेगी. बल्कि आपको एक निबंध सामान्य भाषा में लिखा मिल जाएगा. इसमें थोड़े बहुत बदलाव की जरूरत पड़ सकती है. 

Microsoft Bing के नए अवतार में आपको ये फीचर मिलता है. यानी आपको सर्च इंजन पर ही चैटबॉट का विकल्प मिल जाता है. इस चैटबॉट पर जाकर आप आसानी से कुछ भी सर्च या पूछ सकते हैं.

ऐसा ही नहीं है कि इस रेस में सिर्फ माइक्रोसॉफ्ट और गूगल ही हैं. बल्कि चीनी सर्च इंजन Baidu भी अपने AI चैटबॉट पर काम कर रहा है. वहीं You.com ऐसा सर्च इंजन है, जिस पर ये सुविधा काफी पहले से मौजूद है.

आप सोचेंगे और तैयार हो जाएगी फोटो

AI चैटबॉट्स का सिलसिला सिर्फ आर्टिकल्स या किसी ऐप्लिकेशन के लिए कोड लिखने तक सीमित नहीं है. बल्कि आपको कई ऐसे बॉट्स मिल जाएंगे, जो आपकी मर्जी से तस्वीर तक तैयार कर सकते हैं. Open AI का Dall-E ऐसा ही एक बॉट है.

ये आपकी सोच के हिसाब से किसी तस्वीर को तैयार कर सकता है. अभी इसके रिजल्ट उतने परफेक्ट नहीं हैं, लेकिन ये खुद को धीरे-धीरे बेहतर कर रहा है. ऐसा ही एक बॉट आपको Discord पर मिल जाएगा, जिसका नाम Mid Journey है.

Advertisement

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाला ये बॉट आपकी सोच के हिसाब से किसी तस्वीर को बना सकता है. आप जितने बेहतर तरीके से अपनी इमेजिनेशन को समझा पाएंगे, ये बॉट्स आपको उतना ही बेहतर रिजल्ट देंगे.

Advertisement
Advertisement