माइक्रोसॉफ्ट ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए Copilot ऐप लॉन्च कर दिया है. ये ऐप आपको GPT-4 का फ्री एक्सेस देता है. कंपनी ने लगभग एक महीने पहले Bing Chat को Copilot के नाम से रिब्रांड करने का ऐलान किया था. ये ऐप पूरी तरह से फ्री है और इसे यूज करने के लिए आपको माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट की जरूरत भी नहीं होगी.
Microsoft Copilot लेटेस्ट OpenAI मॉडल GPT-4 और Dall-E3 पर काम करता है. इसे आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं. आइए जानते हैं माइक्रोसॉफ्ट के Copilot की खास बातें.
माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट ऐप Android यूजर्स के लिए फ्री है. आप इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. ये आपके तमाम सवालों के लिए एक सॉल्यूशन के रूप में काम करता है. आप इस ऐप पर बातचीत कर सकते हैं, सवाल पूछ सकते हैं या तस्वीरें क्रिएट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- इंसानों की तरह सोचने लगेगी मशीन! OpenAI के इस सीक्रेट प्रोजेक्ट पर क्यों मच गया है बवाल
इन सब को आप GPT-4 और DALL-E 3 की मदद से कर सकते हैं. दोनों ही जनरेटिव AI मॉडल आपको इन सभी फीचर्स की सुविधा देते हैं. सबसे अच्छी बात ये है कि इसे आप फ्री में यूज कर सकते हैं. जहां GPT-4 की सर्विसेस के लिए पहले आपको पैसे देने पड़ते थे. यहां ये पूरी तरह से आपको फ्री मिलेगा.
अगर आप ChatGPT के ऐप पर GPT 4 को एक्सेस करना चाहते हैं, उसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन खरीदना होता है. वहीं Copilot पर आपको ये सर्विस फ्री मिलेगी. माइक्रोसॉफ्ट ने एक टॉगल दिया है, जिसकी मदद से आप आसानी से GPT-4 को इनेबल या डिसेबल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- AI भी एडिट नहीं कर पाएगा आपकी फोटो, MIT ने डेवलप किया नया टूल
इस ऐप का इस्तेमाल आप कई कम में कर सकते हैं. इसकी मदद से आप फोटोज भी क्रिएट कर सकते हैं. हालांकि, फोटोज क्रिएट करने के लिए आपको लॉगइन करना होगा. आप इसकी मदद से बैकग्राउंड, बुक इलस्ट्रेशन, फिल्म विजुअलाइज और वीडियो स्टोरीबोर्ड तक क्रिएट कर सकते हैं.