Microsoft ने विंडोज PC की एक नई कैटेगरी का ऐलान किया है, जिसका नाम Copilot+ है. कंपनी ने इसे एक स्पेशल इवेंट में लॉन्च किया है. इन पर्सनल कम्प्यूटर्स को ज्यादा से ज्यादा AI टास्क को हैंडल करने के लिए तैयार किया गया है. इसके लिए कम्प्यूटर में अलग से NPU दिया गया है.
माइक्रोसॉफ्ट CEO सत्य नडेला ने Copilot+ PC को इंट्रोड्यूस किया. उन्होंने कहा कि ये अब तक के सबसे तेज और इंटेलिजेंट Windows PC हैं. इसके लिए कंपनी ने प्रमुख PC मैन्युफैक्चर्र के साथ हाथ मिलाया है.
ब्रांड ने Dell, HP, Lenovo, Acer, ASUS और Samsung के साथ चिपमेकर Qualcomm, Intel और AMD के साथ पार्टनरशिप की है. शुरुआती Copilot+ PC को Qualcomm Snapdragon X सीरीज के प्रोसेसर के साथ आएंगे. इन डिवाइसेस को 18 जून से खरीदा जा सकेगा, जिनकी कीमत 999 डॉलर (लगभ 80 हजार रुपये) से शुरू होगी.
यह भी पढ़ें: क्या है Copilot? Microsoft का वो AI टूल, जो बदल सकता है आपकी लाइफस्टाइल
पहला डिवाइस Microsoft की ओर से आएगा. कंपनी ने Surface लैपटॉप और Surface Pro दोनों को इंट्रोड्यूस किया है, जो Snapdragon X Elite और Snapdragon X Pro के साथ आएंगे. Copilot+ PC में कई सार नए AI फीचर्स मिलेंगे, जिसमें से एक Recall भी है. इस फीचर की मदद से यूजर्स नैचुअल लैंग्वेज प्रॉम्प्ट का इस्तेमाल करके फाइल्स और डेटा को खोज सकते हैं.
इसके अलावा Microsoft AI असिस्टेंट Copilot का बेहतर वर्जन मिलेगा, जो OpenAI GPT 4o पर बेस्ड होगा. कंपनी का कहना है कि उन्होंने लेटेस्ट Windows 11 में 40 से ज्यादा AI मॉडल का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा Copilot+ PCs में कंपनी ने परफॉर्मेंस को भी बेहतर किया है.
यह भी पढ़ें: Microsoft AI के CEO बने मुस्तफा सुलेमान, जानिए कौन हैं ये और क्या है इनका बैकग्राउंड
कंपनी का दावा है कि उनका लेटेस्ट लैपटॉप Apple MacBook Air M3 के मुकाबले 58 परसेंट फास्ट है. इस पर 22 घंटे का लोकल वीडिय प्लेबैक या 15 घंटे की वेब ब्राउजिंग सिंगल चार्ज में मिलेगी. Copilot+ पर काम करने के लिए PC में 16GB RAM और 256GB स्टोरेज होनी चाहिए. इसके साथ एक अतिरिक्त NPU भी होगा.