scorecardresearch
 

Microsoft का धमाल, लेकर आया ऐसा टूल जो कई दिनों के काम सेकंड्स में कर देगा, नाम है Copilot

Microsoft 360 Copilot Launch: माइक्रोसॉफ्ट ने Copilot लॉन्च किया है. ये Open AI के GPT 4 बेस्ड टूल है जो कंपनी के Ms Office प्रोडक्ट्स में दिया जाएगा. Ms Words से लेकर माइक्रोसॉफ्ट के दूसरे तमाम प्रोडक्ट्स में इसका सपोर्ट ऐड किया जाएगा. इससे घंटों का काम चुटकियों में किया जा सकेगा.

Advertisement
X
Microsoft launches co pilot
Microsoft launches co pilot

Microsoft ने एक ऐसा टूल लॉन्च किया है जो शायद इस दशक का सबसे पावरफुल प्रोडक्टिविटी टूल है. कंपनी ने तो इसे इस प्लेनेट का सबसे पावरफुल प्रोडक्टिविटी टूल तक कह दिया है. Microsoft ने इसका नाम Co Pilot रखा है और ये सबकुछ Open AI के GPT 4 के बदौलत पॉसिबल हुआ है. आप Copilot टूल को ऐस्सिटेंट भी मान सकते हैं.

Advertisement

Co pilot क्या है, कैसे काम करता है और आपकी ज़िंदगी (खास कर वर्क लाइफ) कैसे आसान बना सकता है, इन सबके बारे में बात करेंगे. लेकिन इससे पहले Co pilot का एक छोटा सा उदाहरण बताता हूं. इस दिलचस्प उदाहरण से आपके अंदर भी Copilot को समझने की क्यूरियॉसिटी आएगी.

आप कहीं जॉब करते हैं और बॉस को पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन देना है. या, आपको कहीं जॉब चाहिए उसके लिए पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन तैयार करना है. 

एक ठीक ठाक पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन तैयार करने में कम से कम एक दो घंटे का समय लगता है. कई बार कुछ दिन तक लोग पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन ही बनाते रहते हैं. लेकिन Copilot टूल से कई दिनों का काम कुछ सेकेंड्स में हो जाएगा.

पावर प्वाइंट के स्लाइड्स में क्या लिखना है, क्या डिज़ाइन रखना है, क्या एनिमेशन रखना, कौन सा टेंप्लेट सेलेक्ट करना है, फोटो कौन सा लगाना है, एनिमेशन किस तरह से यूज करना है वगैरह.. वगैरह... ये सबकुछ Copilot कुछ सेकेड्स में कर देगा. आपको बस एक Copilot को कमांड देना है और वो आपका घटों का काम सेकंड्स में कर देगा.

Advertisement

सत्य नडेला ने कहा, कीबोर्ड और माउस की तरह जरूरी हो जाएगा Co pilot...

Microsoft ने एक इवेंट आयोजित किया. इस रिकॉर्डेड इवेंट में कंपनी के सीईओ सत्य नडेला (Satya Nadella) ने Copilot के बारे में बताया. सत्य नडेला ने कहा है कि Copilot को इसलिए डिज़ाइन किया गया है ताकि लोगों का मुश्किल काम पल भर में कंप्लीट हो जाए.

सत्य नडेला ने यहां तक कहा कि जैसे मौजूदा समय में इंसान बिना कीबोर्ड, माउस और मल्टी टच के कंप्यूटिंग के बारे में सोच भी नहीं सकता, वैसे ही फ्यूचर में इंसान Copilot और नैचुरल लैंग्वेज के बिना कंप्यूटिंग के बारे में सोच नहीं सकता. आने वाले समय में कंप्यूटिंग के लिए Copilot की उतनी ही ज़रूरत हो जाएगी जैसे अभी कंप्यूटर ऐक्सेस करने के लिए कीबोर्ड और माउस की होती है.

Source: Microsoft

आइए अब जानतें है Co pilot क्या है और ये काम कैसे करता है…

Microsoft 360 Copilot कंपनी का एक नया टूल/ऐसिस्टेंट है जो Microsoft Office 365 के सभी प्रोडक्ट्स में मिलेगा. Ms Word, Ms Excel, PowerPoint और Outlook सहित माइक्रोसॉफ्ट के दूसरे प्रोडक्ट्स जैसे Teams में Copilot का सपोर्ट दिया जाएगा.

माइक्रोसॉफ़्ट ने Copilot लॉन्च के दौरान कहा है कि अब तक लोग PowerPoint के सिर्फ़ 10% टूल यूज करते हैं, लेकिन Copilot के आने के बाद PowerPoint के 100% टूल्स यूज किए जा सकेंगे. आपको सिर्फ कमांड देना है आपका सारा काम Copilot करके देगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ChatGPT: नए जमाने का Google सर्च, काबिलियत में गूगल सर्च से काफी आगे, यही है फ्यूचर

ठीक इसी तरह Copilot अपना काम Ms Excel में भी करेगा. Excel का यूज छोटे स्टार्टअप से लेकर दुनिया भर की टॉप कंपनियों में होता है. Copilot टूल की मदद से Ms Excel यूज करने के लिए यूज़र्स को Ms Excel के हर टूल्स और शॉर्टकट्स जानने की ज़रूरत भी नहीं होगी. क्योंकि यूज़र्स को जो काम कराना है वो Copilot को टेक्स्ट फ़ॉर्म में बताना है.

उदाहरण के तौर पर Ms Excel में SOWT Analysis करना है. या Excel के डेटा से कोई चार्ट तैयार करना है या कोई ग्राफ़ बनाना है. इसके लिए आपको Excel के कमांड्स जानने की ज़रूरत नहीं होगी. आप Copilot को बोल कर उस डेटा से चार्ट या ग्राफ़ बना सकते हैं. ये काफ़ी छोटा उदाहरण है, लेकिन Excel यूज करने वाले समझ सकते हैं कि उनके लिए ये टूल कितना फ़ायदेमंद साबित होगा.

अब बात करते हैं Outlook में Copilot के यूज केस के बारे में. Outlook भी ज़्यादातर ऑफिसों में प्राइमरी कम्यूनिकेशन के लिए यूज किया जाता है. इसमें Co pilot के आ जाने के बाद लोगों का काम आसान हो जाएगा.

उदाहरण के तौर पर आप Copilot को बोल कर लंबे चौड़े ईमेल की समरी सिर्फ़ कुछ वर्ड्स में हासिल कर सकते हैं. यानी आपको लंबा चौड़ा ईमेल पढ़ने की ज़रूरत नहीं होगी, क्योंकि Copilot आपको ये बता देगा कि उस मेल में क्या है और आपके लिए क्या जानना इंपॉर्टेंट है.

Advertisement

किसी पार्टी के लिए आपको अपने रिश्तेदारों या दोस्तों को इन्वाइट करना है तो आप Outlook में Copilot एनेबल करके उसे कह सकते हैं. वो आपके लिए इन्विटेशन ईमेल तैयार करके देगा और कहेंगे तो सेलेक्टेड कॉन्टैक्ट्स को सेंड भी कर देगा.

आसान शब्दों में समझें तो Microsoft ने अपने Office प्रोडक्ट्स के लिए एक ऐस्सिटेंट तैयार किया है जिसका नाम Microsoft 365 Copilot रखा गया है. ये Office के सभी प्रोडक्ट्स में लोगों को उनके काम में मदद करेगा. 

आपके Ms Word और Excel में कब मिलेगा Copilot?

माइक्रोसॉफ़्ट ने कहा है कि फ़िलहाल Microsoft 365 Copilot की टेस्टिंग 20 कस्टमर्स के साथ की जा रही है जिसमें 8 Fortune 50 कंपनियाँ हैं.

आने वाले समय में इसके प्रीव्यू को ज़्यादा लोगों को दिया जाएगा. चूंकि Copilot का टार्गेट कस्टमर बेस ऑफिसेस में है, इसलिए कंपनी शुरुआत में कंपनियों को इसका ऐक्सेस देगी ताकी वो अपने इंप्लाइज को इसकी सुविधा दे सकें.

 

Advertisement
Advertisement