scorecardresearch
 

Microsoft Outlook की सर्विस दुनिया भर में हुई डाउन, परेशान हुए यूजर्स

बीती रात Microsoft 365 के हजारों यूजर्स के परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई लोगों ने विशेष रूप से Outlook ईमेल के साथ समस्याओं की रिपोर्ट की. आउटेज के कारण दुनिया भर में हजारों यूजर्स के Microsoft Outlook ठप हो गए.

Advertisement
X
Global Microsoft Outlook
Global Microsoft Outlook

बीती रात Microsoft 365 के हजारों यूजर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई लोगों ने विशेष रूप से Outlook ईमेल के साथ समस्याओं की रिपोर्ट की. आउटेज के कारण दुनिया भर में हजारों यूजर्स के Microsoft Outlook ठप हो गए. हालांकि, कंपनी ने पुष्टि की कि समस्या का समाधान हो गया है और जांच की जा रही है कि ऐसा क्यों हुआ. 

Advertisement

यूजर्स को परेशानी होने की जानकारी सामने आने के बाद रविवार रात सोशल मीडिया पोस्ट में माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि कंपनी ने कहा कि हम प्रभाव को समझने के लिए उपलब्ध टेलीमेट्री और ग्राहक द्वारा प्रदान किए गए लॉग की समीक्षा कर रहे हैं. हमने पुष्टि की है कि यह समस्या Microsoft 365 सेवाओं को प्रभावित कर रही है. 

कुछ ही देर बाद थ्रेड में स्टेटमेंट जोड़ते हुए Microsoft 365 ने कहा, "हमने प्रभाव के संभावित कारण की पहचान की है और प्रभाव को कम करने के लिए संदिग्ध कोड को वापस कर दिया है."

कंपनी ने आगे कहा कि हमारी टेलीमेट्री से पता चलता है कि हमारे बदलाव के बाद ज़्यादातर प्रभावित सेवाएं ठीक हो रही हैं. हम तब तक निगरानी करते रहेंगे, जब तक कि सभी सेवाओं पर इसका असर खत्म नहीं हो जाता.ॉ

Advertisement

यह भी पढ़ें: क्या 22 साल बाद बंद हो जाएगी Microsoft की ये सर्विस? कभी थी Video Call की पहचान

हजारों यूजर्स को हुई परेशानी

ऑनलाइन आउटेज को ट्रैक करने वाली वेबसाइट Downdetector के मुताबिक, यूएस में करीब 37 हजार यूजर्स ने आउटेज के दौरान आउटलुक एक्सेस में असमर्थ होने की जानकारी दी. जबकि माइक्रोसॉफ्ट ने यूजर्स को आश्वासन दिया है कि सेवाएं स्थिर हो रही हैं, यह आगे के प्रभाव को रोकने के लिए स्थिति की निगरानी करना जारी रखता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement