scorecardresearch
 

AC की तरह काम करता है ये Portable Mini Cooler, काफी सस्ते में है Amazon पर उपलब्ध

आप अपने लिए एक Mini Cooler भी खरीद सकते हैं. Amazon पर आसानी से ये प्रोडक्ट आपको मिल जाएगा. लेकिन, इस Mini Cooler को खरीदने से पहले आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा.

Advertisement
X
PORCHEX Mini Air Cooler (Photo Credit: Amazon)
PORCHEX Mini Air Cooler (Photo Credit: Amazon)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अलग-अलग रेंज में उपलब्ध है मिनी कूलर
  • ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन भी उपलब्ध

गर्मी अभी गई नहीं है. ऐसे में आप घर के लिए AC या Air Cooler खरीद सकते हैं. हालांकि, कई लोग इन अप्लायंसेज को अफोर्ड नहीं कर पाते हैं या बार-बार घर बदलने की वजह से इनको नहीं खरीदते हैं. ऐसे में आप अपने के लिए Mini Air Cooler खरीद सकते हैं. 

Advertisement

इस Mini Air Cooler को आप अपने ऑफिस टेबल से लेकर कैपिंग तक में पर्सनल यूज के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. Mini Air Cooler की कीमत भी काफी कम है और इसका साइज भी काफी छोटा है. यहां पर आपको इसके बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं. 

Amazon पर कई Mini Air Cooler उपलब्ध हैं. जो आपको कम कीमत पर मिल जाएंगे. इस पर अभी PORCHEX के Mini Air Cooler को 1,299 रुपये में लिस्ट किया गया है. इसके अलावा कूपन के साथ और भी डिस्काउंट आप इस पर ले सकते हैं. 

ये भी पढ़ें:- लॉन्च हुई हवा से पानी बनाने वाली मशीन, इजरायली कंपनी Watergen ने भारत में पेश किया प्रोडक्ट, जानें खूबियां

आप CAMPFIRE Mini Portable Air Cooler को भी Amazon से खरीद सकते हैं. इसकी कीमत अभी ई-कॉमर्स साइट पर 1,999 रुपये है. कंपनी का दावा है इसमें आसानी से पानी भरा जा सकता है. इसमें LED लाइट भी दिया गया है. 

Advertisement

दूसरे पोर्टेबल मिनी एयर कूलर को आप और भी सस्ते में खरीद सकते हैं. ये उनके लिए काफी अच्छा प्रोडक्ट है जो आसानी वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं और उनको अपने टेबल पर एक मिनी कूलर चाहिए. इसके अलावा आप इसे अपने ऑफिस में भी डेस्क पर रख सकते हैं. 

हालांकि, Mini Air Cooler को लेकर कहा जाता है कि ये काफी लंबे समय तक नहीं चलता है. इस वजह से जब आप नया मिनी कूलर खरीदने जाएं तो यूजर्स की रेटिंग को जरूर चेक करें. 

 

Advertisement
Advertisement