Ruja Ignatova या मिसिंग CryptoQueen FBI के टॉप 10 मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल हो गई है. CryptoQueen के नाम से मशहूर Ruja Ignatova ने क्रिप्टो के नाम पर बड़ा स्कैम किया था. लोगों को फेक क्रिप्टोकरेंसी में पैसा लगवा कर ये लापता हो गई.
मूल रूप से बुल्गारिया की रहने वाली रुजा इग्नातोवा पर फेक क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के नाम पर 32 हजार करोड़ रुपए ठगने का आरोप है. इसने लोगों को अरबपति बनने के सपने दिखा कर इतना बड़ा स्कैम कर दिया.
रुजा इग्नातोवा OneCoin नाम से अपनी क्रिप्टोकरेंसी को 2014 में लॉन्च की. इस क्रिप्टोकरेंसी में 2 साल तक लाखों इनवेस्टर्स ने काफी पैसे इनवेस्ट किए. उन्होंने लोगों को OneCoin में विश्वास रखने के लिए कहा. रुजा इग्नातोवा ने कहा वो बड़ी चीज का हिस्सा बनने वाले हैं.
ये भी पढ़ें:- क्या फूट गया Crypto का बुलबुला? हाई से 70 परसेंट घट गई Bitcoin की वैल्यू, दूसरी करेंसी में भी गिरावट
इस क्रिप्टोकरेंसी में पैसे लगाकर वो आने वाले सालों में करोड़ों-अरबों रुपये कमा सकते हैं. उनके बोलने के तरीके से काफी ज्यादा लोग प्रभावित हुए. रुजा इग्नातोवा ने लोगों को विश्वास दिया कि OneCoin करेंसी बिटक्वॉइन से आगे जाने वाली है.
लोग उनकी बातों में आकर इसमें पैसे लगाने लगे. इसको लेकर उन्होंने काफी तगड़ी मार्केटिंग भी की थी. इसको लेकर उन्होंने मैगजीन में ऐसा एड दिया था जिसे देखकर लगता था कि ये न्यूज है. वनक्वॉइन का सबसे छोटा पैकेज 140 यूरो का था और सबसे बड़ा एक लाख 18 हजार यूरो का.
इस दौरान कई क्रिप्टोकरेंसी सपोर्टर OneCoin को लेकर Ruja Ignatova से सवालों के जवाब चाह रहे थे. Ruja Ignatova सबके सवालों का जवाब देने वादा कर फरार हो गई तब लोगों को समझ में आया उनके साथ बड़ा क्रिप्टो स्कैम हो चुका है.